इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
अफगानिस्तान पर तालिबान का शासन होने के बाद से ही हालात तेजी से बदल रहे हैं। वहां रह रहे लोग जल्द से जल्द दूसरे देशों के लिए निकलना चाहत हैं। तालिबान के शासन के होते ही धार्मिक कटरता बढ़ गई है। सभी अल्पसंख्यक वहां खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। इसी सब के चलते मंगलवार सुबह अफगानिस्तान से श्री गुरु ग्रंथ साहिब के तीन स्वरूप लेकर विमान नई दिल्ली पहुंचा। ये सभी स्वरूप काबुल के एक गुरुद्वारे से लाए गए हैं। दिल्ली अंतरराष्टÑीय हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद। एयरपोर्ट के बाहर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पूरी श्री गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूप को लेने के लिए विशेष तौर पर पहुंचे। उनके साथ अन्य केंद्रीय मंत्री भी उपस्थिति थे। श्री गुरु ग्रंथ साहिब के इन स्वरूप को पूरे धार्मिक रीति रिवाज के साथ एयरपोर्ट से ले जाया गया। ज्ञात रहे कि इसके लिए दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है। प्रेस वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान की स्थिति बहुत ही डरावनी है। हर कोई जान बचाकर भागने का प्रयास कर रहे है। सिरसा ने कहा कि वहां पर फंसे प्रत्येक भारतीय नागरिक को भारत सरकार सुरक्षित निकालने का प्रयास करे।