Shivling found in kanpur
इंडिया न्यूज यूपी/यूके, कानपुर: कानपुर सेंट्रल स्टेशन के कैंट साइड GRP थाने में चल रहे निर्माण कार्य के दौरान खुदाई में तीन शिवलिंग मिले हैं। जानकारी मिलते ही वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। चारों तरफ हर-हर महादेव की जय-जयकार होने लगी। लोगों ने वीडियो भी बनाया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और खुदाई के काम को रोक दिया। पूरे क्षेत्र की बैरिकेटिंग करा दी गई है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि वहां कभी शिव मंदिर रहा होगा।
कानपुर सेंट्रल स्टेशन के कैंट साइड GRP थाने के पीछे रेलवे का निर्माण कार्य चल रहा है। रोज की तरह आज सुबह भी मजदूर खुदाई का काम कर रहे थे, तभी उन्हें मिट्टी में धंसा एक शिवलिंग दिखाई दिया। इसकी जानकारी ठेकेदार को दी गई। एक शिवलिंग मिलने के बाद और खुदाई की गई तो कुछ ही दूरी पर दो और शिवलिंग मिले। यह देख ठेकेदार ने रेलवे अफसरों को जानकारी दी। इस दौरान लोगों ने वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
शिवलिंग की जानकारी मिलते ही वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। कुछ लोग तो हर-हर महादेव के नारे भी लगाने लगे। इस दौरान जानकारी मिलने पर जीआरपी और थाना पुलिस के अफसर भी पहुंच गए। तुरंत रेलवे और ठेकेदार से कहकर खुदाई का काम बंद करा दिया गया। तीनों शिवलिंगों को वहीं सुरक्षित रखते हुए इलाके को बैरिकेटिंग लगाकर सील कर दिया गया। लोगों का कहना है कि शायद वहां कभी शिव मंदिर रहा होगा लेकिन बाद में उसे तोड़कर निर्माण करा दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है, पुरातत्व विभाग को भी जानकारी दे दी गई है।
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…