India News (इंडिया न्यूज़), Lucknow News : अभी तक जो टमाटर 50 रुपये किलो बिक रहा था। वह केंद्र सरकार के निर्देश पर अब 40 रुपये किलो बिकने जा रहा है। वहीं केंद्र सरकार के निर्देश पर ही इसकी दरें कम की गई हैं। एनसीसीएफ के क्षेत्रीय प्रबंधक एके सिंह ने कहा कि रविवार को 12 स्थानों पर दोपहर 12 बजे से मोबाइल वैन मौजूद रहेगी। मोबाइल वैन से एक व्यक्ति को अधिकतम दो किलो या मांग अधिक होने पर एक किलो टमाटर ही दिया जाएगा।
– एनसीसीएफ ऑफिस, डी-79, विज्ञानपुरी महानगर
– गोमतीनगर में पत्रकारपुरम चौराहे के पास
– इंदिरानगर में एचएएल गेट भूतनाथ के पास
– कृष्णानगर में मेट्रो स्टेशन के पास
– इंदिरा भवन के गेट के सामने
– अलीगंज में केंद्रीय भवन के पास
– महानगर गोल मार्केट पुलिस चौकी के पास
– नवीन मंडी स्थल सीतापुर रोड के गेट नंबर दो के सामने
– आशियाना में पराग चौराहे के पास
– राजाजीपुरम में एसकेडी एकेडमी के पास
– आलमबाग में सिंगारनगर मेट्रो स्टेशन के पास
– विकासनगर में लेबर अड्डा के पास
Read more: कावड़ियों के जत्थे को देखते हुए दिल्ली हाईवे 24 घंटे के लिए रहेगा बंद, प्रशासन ने डाइवर्ट किया रूट