होम / Today Uttarakhand weather: नहीं थम रहा उत्तराखंड में बारिश कहर, आज प्रदेश के इन सांत जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट

Today Uttarakhand weather: नहीं थम रहा उत्तराखंड में बारिश कहर, आज प्रदेश के इन सांत जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट

• LAST UPDATED : July 24, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Today Uttarakhand weather: उत्तराखंड में पिछले तकरीबन 15 दिनों से लगातार बारिश का कहर जारी हैं। वहीं इससे आज भी राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहें। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 5 दिनों तक बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों के लिए तेज से बहुत तेज बारिश का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जारी किया है। इसके अलावा हरिद्वार, देहरादून, टिहरी व पौड़ी गढ़वाल में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

इन क्षेत्रों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट

मौसम विज्ञान निदेशक के अनुसार सिंह के अनुसार 24 जुलाई को उत्तराखंड के सभी जिलों में अधिकांश जगहों पर भारी वर्ष होने की संभावना है। आज बागेश्वर, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग और जमोली जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है।

लोगों के घरों में घुसा पानी

वहीं 26 जुलाई को उत्तराखंड के 6 जिलों चमोली, पौड़ी, नैनीताल, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश गरज के साथ बौछार पढ़ सकती है। उधर कोटद्वार में शुक्रवार देर शाम हुई मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया। भारी बारिश के कारण पनियाल गधेरा में अचानक उफान पर आ गया और बाढ़ का पानी लोगों के घरों में घुस गया। गधरे के आसपास बाढ़ का खतरा बढ़ गया है।

ये भी पढ़ें:- Cm Dhami Delhi Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिले सीएम धामी, UCC पर हुई चर्चा, जानें..

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox