होम / पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर आज से लगेगा टोल टैक्स, एक हफ्ते बाद शुरू होगी फास्टैग की व्यवस्था

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर आज से लगेगा टोल टैक्स, एक हफ्ते बाद शुरू होगी फास्टैग की व्यवस्था

• LAST UPDATED : May 1, 2022

इंडिया न्यूज, लखनऊ।

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर आज से टोल टैक्स वसूला जाएगा। लखनऊ से गाजीपुर तक अलग-अलग श्रेणी के वाहनों के लिए 25 फीसदी छूट के साथ टोल की दरें तय हुई हैं। कार, जीप, वैन या हल्के मोटर वाहन के लिए 675 रु., हल्के व्यवसायिक यान, हल्के माल यान या मिनी बसों के लिए 1065 रु., बस या ट्रक के लिए 2145, भारी निर्माण कार्य मशीन (एचसीएम), भूगतिमान उपस्कर (ईएमआई) या बहुधुरीय यान (एमएवी 3 से 6 धुरीय) के लिए 3285 रु., विशाल आकार यान (ओवरसाइज्ड व्हीकल 7 से अधिक धुरीय) के लिए 4185 होगी।

चयनित एजेंसी को मिल चुका है कैबिनेट का अनुमोदन

यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर स्थापित सभी टोल प्लाजा के संचालन, टोल कलेक्शन और छह एम्बुलेंस व 12 पेट्रोलिंग वाहनों के लिए चयनित एजेंसी को कैबिनेट का अनुमोदन पहले ही मिल चुका है। राज्य सरकार को टोल वसूली से राजस्व मिलने के साथ ही वाहनों और यात्रियों की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा सकेगी। इसके अलावा आवश्यकता पड़ने पर उन्हें तत्काल चिकित्सा सुविधा भी मिल सकेगी।

ये भी पढ़ेंः महंगाई की एक और मार, एलपीजी के दाम 100 रुपये से अधिक का इजाफा

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox