इंडिया न्यूज, लखनऊ:
Tomato Became more expensive than apple टमाटर के दाम इन दिनों सेब से भी ज्यादा है। हालात यह है कि सेब 50 रुपए किलो मिल जा रहा है वहीं टमाटर 80 से 100 रुपए किलो बिक रहा है। हालात यह है बड़े दामों ने जायक को बिगाड़ दिया है। बात यही खत्म नही होती है। महंगी होती सब्जियों ने भी रसोई का बजट प्रभावित किया है। ऐसे में दाम सुनकर लोग या तो वापस लौट जाते हैं या फिर कम मात्रा में खरीदते है।
एक माह के भीतर ही सब्जियों के दाम में उछाल आया है। टमाटर की छलांग जहां डबल हो गई है, वहीं अन्य के दामों में 10 से 20 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। सेब जहां 50 रुपये किलो बाजार में बिक रहा है, तो टमाटर इस समय 80 रुपये किग्रा की दर से दुकानदार बेच रहे हैं। सब्जी में तड़के के लिए जब टमाटर लेने के लिए जेब की ओर देखना पड़ता है, क्योंकि इस समय तड़का बहुत महंगा पड़ रहा है। एक तरफ तो सरसों और रिफाइंड तेल के दाम भी आसमान पर है, दूसरी ओर सब्जियों के बढ़े दाम भी लोगों की परेशानी बढ़ा रहे हैंं। गृहणी पुष्पा, सोनम, सुषमा, कोमल राखी, पूनम, सीमा का कहना है कि इसी तरह तेल, सब्जी और दाल के दाम बढ़ गए हैं। सरकार को चाहिए कि दामों पर कंट्रोल करे।
बारिश की मार ने सब्जियों के दाम बढ़ा दिए हैं। सब्जी विक्रेता रमेश ने बताया कि बारिश की वजह से सब्जी पर मार पड़ी है। यह ही वजह है कि टमाटर और अन्य सब्जियों के दाम में बढ़ोतरी हुई है। विकास शर्मा ने कहा कि लगातार हुए बारिश से सब्जियों के दाम बढ़े है। उम्मीद है राजस्थान से टमाटर आने शुरू हो जाएगा तो दाम में कमी आएगी। वहीं आलू की भी नई फसल आने से दाम घट जाएंगे। सीजन की कुछ सब्जियां जैसे गाजर, फूल गोभी, धनिया, पालक जैसी सब्जियों के दाम घटे हैं।
सब्जी दाम अब पहले
टमाटर 80 40
अरवी 60 40
कटहल 80 40
भिंडी 60 40
टिंडा 80 60
तैराई 40 30
बेंगन 40 30
फुल गोभी 40 80
गाजर 30 60
प्याज 40 30
आलू 30 20
परवल 80 60
Benefits Of Eating Pears In Hindi
Connect With Us:- Twitter Facebook
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…