होम / Tough steps taken for security in UP jails : यूपी की जेलों में सुरक्षा के उठाए गए कड़े कदम, अपराधियों की निगरानी भी होगी, लगेंगे सीसीटीवी कैमरें

Tough steps taken for security in UP jails : यूपी की जेलों में सुरक्षा के उठाए गए कड़े कदम, अपराधियों की निगरानी भी होगी, लगेंगे सीसीटीवी कैमरें

• LAST UPDATED : March 23, 2022

इंडिया न्यूज, लखनऊ:

Tough steps taken for security in UP jails उत्तर यूपी की जेलों में बंद अपराधियों पर अब सीसीटीवी से नजर रखी जाने की योजना तैयार कर ली गई है। शासन ने इसके लिए अपनी स्वीकृति और फंड अलाट कर दिया है। जेलों में अपराधियों पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी और जेल के छूटे हुए हिस्सों को भी कैमरों के दायरे में लाया जाएगा।

जेल की सुरक्षा को और ज्यादा मजबूत किया जा रहा Tough steps taken for security in UP jails

उत्तर प्रदेश की सभी 73 जेलों को सीसीटीवी कैमरों से लैस किये जाने के बाद अब उनकी सुरक्षा-व्यवस्था और मजबूत बनाया जा रहा है। इसी कड़ी में 30 जेलों में जल्द 933 और सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। इनमें 670 नए सीसीटीवी कैमरे होंगे, जबकि खराब हो चुके 263 कैमरे बदले भी जाएंगे। शासन ने इसके लिए 9.77 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया है।

योगी आदित्यनाथ के शासनकाल में सभी जेलों में सीसीटीवी कैमरे लगवाये जाने के साथ ही लखनऊ स्थित कारागार मुख्यालय में केंद्रीय कंट्रोल रूम स्थापित किया गया था, जहां बैठकर किसी भी जेल में चल रही गतिविधि को देखा जा सकता है। इसके अलावा पांच कारागारों को अत्याधुनिक सुरक्षा उपकरणों से लैस कर हाई सिक्योरिटी जेल बनाया जा चुुका है।

 

Also Read : Shock to MLC of Jansatta Dal Gopalji : जनसत्ता दल के एमएलसी गोपालजी को झटका, एमपीएमएलए कोर्ट ने सुनाई सात साल की सजा

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox