इंडिया न्यूज, Banda news : बांदा में छिपकली गिरने से विषाक्त हुई सब्जी खाने से भाई-बहन की हालत बिगड़ गई। दोनों को गंभीर हालत में परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से कानपुर ले जाते समय रास्ते में बहन ने दम तोड़ दिया। भाई का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना चिल्ला थाना क्षेत्र के गुगौली गांव की है।
शुक्रवार की रात इंसाफ अली की बेटी नाजिया (12) बेटे अरमान (7) ने एक साथ खाना खाया। कुछ देर के बाद नाजिया और अरमान की हालत बिगड़ गई और बेहोशी छाने लगी। चीख पुकार मचने पर पड़ोसी पहुंचे। उन्होंने सब्जी के भगोने को देखा तो उसमें छिपकली के टुकड़े दिखे।
पड़ोसियों ने सतर्कता बरतते हुए घर पर ही अरमान को नमक मिला पानी पिलाया, इससे उसे उल्टी होने लगी। मगर नाजिया की बेहोशी बढ़ती गई। दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने नाजिया को कानपुर रेफर कर दिया। रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। भाई का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। नाना मुख्तयार खां ने बताया कि खाना पकाते समय बिजली नहीं थी। अंधेरे की वजह से सब्जी में छिपकली गिर गई होगी।
यह भी पढ़ेंः लखनऊ में टैंकर-भिड़ंत में छह की मौत, छह गंभीर