Train cancellation due to fog
इंडिया न्यूज़, उत्तराखंड (Uttarakhand)। उत्तराखंड में बढ़ती ठंड और कोहरे में वृद्धि होना शुरू हो गयी हैं। बढ़ती ठण्ड और कोहरे को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश में चलने वाली कुछ ट्रेनों को आगामी 3 माह के लिए बंद कर दिया है। इन ट्रेनों को रद्द करने की सूचना के बाद लोगों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
इन ट्रेनों को किया गया रद्द
कोहरे को देखते हुए प्रदेश सरकार ने ट्रेनों की सुरक्षा को देखते हुए कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इन ट्रेनों में देहरादून से बनारस जाने वाली जनता एक्सप्रेस दो दिसंबर से तीन मार्च तक रद्द की गई है। साथ ही दून स्टेशन से निकलने वाली जनता और कुंभ एक्सप्रेस को भी तीन माह के लिए रद्द किया गया है।
दून स्टेशन से हावड़ा निकलने वाली कुम्भ एक्सप्रेस 1 मार्च तक नहीं चलेगी। वहीं उपासना एक्सप्रेस को अभी रद्द नहीं किया गया है, वह अपने समय पर चलेगी।
ट्रेनों को अचानक से रद्द किये जाने को लेकर लोग काफी परेशान हैं और अब प्रशासन से विकल्प की मांग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: IRCTC new tour package: आईआरसीटीसी का नया टूर पैकेज, घूमिये मसूरी, हरिद्वार, देहरादून, ऋषिकेश