होम / फेस्टिवल सीजन में लखनऊ और दिल्ली के बीच फुल हुई ट्रेनें, तत्कान और स्पेशल ट्रेन का सहारा

फेस्टिवल सीजन में लखनऊ और दिल्ली के बीच फुल हुई ट्रेनें, तत्कान और स्पेशल ट्रेन का सहारा

• LAST UPDATED : September 26, 2022

इंडिया न्यूज, लखनऊ: Trains full between Lucknow and Delhi  :फेस्टिवल सीजन शुरू हो गया है। इस दौरान ट्रेनों में आरक्षण की बेहद मारामारी है। विशेष कर दीपावली पर लखनऊ आने वाली ट्रेनों में नियमित ट्रेनों की चार महीने पहले की बुकिंग के बावजूद लोगों को लंबी वेटिंग से राहत नहीं मिल सकी है।

लखनऊ के लिए 22 अक्टूबर को नई दिल्ली से 28 ट्रेनें चलेंगी। इनमें तेजस एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस, एसी एक्सप्रेस और लखनऊ मेल जैसी वीआइपी ट्रेनें भी शामिल हैं। अब करीब सात हजार तत्काल कोटे की एसी व स्लीपर क्लास की सीटों पर लोगों की उम्मीदें टिकी हैं। जबकि हजारों लोग अभी वेटिंग में हैं।

22 अक्टूबर को सबसे ज्यादा मारामारी

दीपावली पर सबसे अधिक डिमांड 22 अक्टूबर को है। दीपावली सोमवार की है जबकि 22 अक्टूबर को शनिवार है। शनिवार सुबह से लेकर रात तक 28 ट्रेनें दिल्ली से लखनऊ की ओर आएंगी। हालात यह है कि एसी एक्सप्रेस की एसी क्लास में तो स्थिति रिग्रेट हो गई है। लखनऊ मेल में भी यहीं स्थिति है।

शताब्दी एक्सप्रेस में वेटिंग 250 तक पहुंच गई है। तेजस की वेटिंग 150 का आंकड़ा छू रही है। अब 22 अक्टूबर की ट्रेनों का तत्काल कोटे का रिजर्वेशन 21 अक्टूबर की सुबह खुलेगा। सुबह 10 बजे एसी और 11 बजे नान एसी क्लास का रिजर्वेशन खुलेगा। सात हजार सीटों के बुक होने के बावजूद तीन हजार वेटिंग लिस्ट के यात्रियों को कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराना रेलवे के लिए बड़ी चुनौती होगी।

यह भी पढ़ेंः कई राज्यों को तरबतर कर रहा रिटर्न मानसून, लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

Connect With Us : Twitter | Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox