इंडिया न्यूज, गोंडा
Tree Fell on Student in Gonda : गोंडा में एक छात्र साइकिल से परीक्षा देने जा रहा था। रास्ते में तेज आंधी आ गई तो वह एक पेड़ के नीचे खड़ा हो गया। तेज आंधी के कारण पेड़ की डाल टूटकर छात्र के ऊपर गिर गई। जिससे वह घायल हो गया। आसपास के लोगों ने इलाज के लिए उसे सीएचसी पहुंचाया। जहां से डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचते-पहुंचते छात्र की मौत हो गई। छात्र की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मच गया है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
धानेपुर थाना क्षेत्र के पंडित पुरवा गांव के रहने वाले राम संवारे पांडे का 20 वर्षीय बेटा सत्यप्रकाश मसकनवा के मां गायत्री डिग्री कॉलेज में बीए द्वितीय वर्ष का छात्र था। सोमवार को वह परीक्षा देने के लिए कॉलेज जा रहा था। मनकापुर के गड़रही गांव के पास पहुंचा ही था कि तेज आंधी आ गई। आंधी से बचने के लिए व सड़क के किनारे लगे एक पेड़ के नीचे खड़ा हो गया। इसी बीच आंधी के चलते पेड़ की एक डाल टूट कर उस पर आ गिरी। पेड़ की डाल गिरने से सत्य प्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने उसे मसकनवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया और उसके परिजनों को हादसे की सूचना दी। परिजनों उसे लेकर जिला अस्पताल आ रहे थे कि रास्ते में ही सत्यप्रकाश ने दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ेंः समावेशी हिंद-प्रशांत क्वाड का साझा लक्ष्य, जानें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्या कहा