इंडिया न्यूज, गोरखपुर (UP in Tricks) : गोरखपुर में बारिश न होने से किसान परेशान है। वह तरह-तरह टोटके कर रहे हैं। बारिश के लिए कोई हवन-पूजन कर रहा है तो कोई कीचड़ से लोगों को नहला रहा है। इसके अलावा गोरखपुर में मेंढक-मेंढ़की की पूरे रीति-रिवाज से शादी करवाकर बारिश की प्रार्थना की गई। लोगों को उम्मीद है कि टोटके से झमाझक बारिश होगी।
यह शादी हिंदू महासंघ की ओर से मंगलवार को शहर के कालीबाड़ी मंदिर में आयोजित की गई थी। यहां मेंढक- मेंढकी की सांकेतिक शादी कराई गई। इस दौरान वहां देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटी। आयोजक राधाकांत वर्मा ने कहा कि पूरे यूपी में बारिश नहीं हो रही है, जिससे सूखे की स्थिति उत्पन्न हो गई है। 15 जून से बारिश होती है, लेकिन इस बार सावन के पांच दिन बीच चुके हैं। लेकिन अभी तक बारिश नहीं हुई है।
यह भी पढ़ेंः सीएम योगी ने पीडब्ल्यूडी मंत्री के ओएसडी को हटाया
मंगलवार को मेंढक- मेंढकी की शादी कराई गई है। बारिश में मेंढक अपनी आवाज से मेंढकी को प्रभावित करता है। ऐसे में आज जो मेंढक- मेंढकी की शादी कराई गई है तो अब ये प्रभावित होंगे और आज बारिश होगी। गुरु गोरक्षनाथ की धरती पर बारिश हो, इसकी प्रार्थना करते हैं। उम्मीद है कि यह टोटका जरूर काम करेगा।
यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री ने पीडब्ल्यूडी तबादले में ओएसडी के बाद एचओडी व उनके स्टाफ पर कार्रवाई के दिए निर्देश
Connect With Us : Twitter | Facebook