होम / गोरखपुर में बारिश के लिए मेंढक-मेंढकी की करवाई शादी, टोटके से झमाझम बारिश की उम्मीद

गोरखपुर में बारिश के लिए मेंढक-मेंढकी की करवाई शादी, टोटके से झमाझम बारिश की उम्मीद

• LAST UPDATED : July 19, 2022

इंडिया न्यूज, गोरखपुर (UP in Tricks) : गोरखपुर में बारिश न होने से किसान परेशान है। वह तरह-तरह टोटके कर रहे हैं। बारिश के लिए कोई हवन-पूजन कर रहा है तो कोई कीचड़ से लोगों को नहला रहा है। इसके अलावा गोरखपुर में मेंढक-मेंढ़की की पूरे रीति-रिवाज से शादी करवाकर बारिश की प्रार्थना की गई। लोगों को उम्मीद है कि टोटके से झमाझक बारिश होगी।

कालीबाड़ी मंदिर में शादी का आयोजन

Tricks

यह शादी हिंदू महासंघ की ओर से मंगलवार को शहर के कालीबाड़ी मंदिर में आयोजित की गई थी। यहां मेंढक- मेंढकी की सांकेतिक शादी कराई गई। इस दौरान वहां देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटी। आयोजक राधाकांत वर्मा ने कहा कि पूरे यूपी में बारिश नहीं हो रही है, जिससे सूखे की स्थिति उत्पन्न हो गई है। 15 जून से बारिश होती है, लेकिन इस बार सावन के पांच दिन बीच चुके हैं। लेकिन अभी तक बारिश नहीं हुई है।

यह भी पढ़ेंः सीएम योगी ने पीडब्ल्यूडी मंत्री के ओएसडी को हटाया

टोटका सफल होने की उम्मीद

मंगलवार को मेंढक- मेंढकी की शादी कराई गई है। बारिश में मेंढक अपनी आवाज से मेंढकी को प्रभावित करता है। ऐसे में आज जो मेंढक- मेंढकी की शादी कराई गई है तो अब ये प्रभावित होंगे और आज बारिश होगी। गुरु गोरक्षनाथ की धरती पर बारिश हो, इसकी प्रार्थना करते हैं। उम्मीद है कि यह टोटका जरूर काम करेगा।

यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री ने पीडब्ल्यूडी तबादले में ओएसडी के बाद एचओडी व उनके स्टाफ पर कार्रवाई के दिए निर्देश

Connect With Us : Twitter | Facebook

 

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox