होम / Truck Hit Five People On Bike: पांचों की मौके पर ही मौत

Truck Hit Five People On Bike: पांचों की मौके पर ही मौत

• LAST UPDATED : November 29, 2021

इंडिया न्यूज, प्रयागराज:

Truck Hit Five People On Bike प्रयागराज में भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। इनमें चार लोग एक ही परिवार के हैं। हादसा नवाबगंज थाना क्षेत्र में श्रृंगवेरपुर स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप हुआ। बताते हैं कि एक ही बाइक पर सवार होकर रविवार की रात में पांच लोग बरात में शामिल होकर वापस लौट रहे थे।

गांव घाट के समीप हादसा हुआ। हादसें में नवाबगंज के बुदौना गांव निवासी राम सरन पाल 60 उनके बेटे लल्लू पाल 35, समय लाल 35 एवं नाती अर्जुन पाल 11 के साथ राम चंदर पाल उर्फ ऊंटहरा 55 की मौत हुई है। सभी लोग रविवार रात प्रतापगढ़ के हथिगवां गांव में आयोजित एक शादी समारोह में गए थे।


शादी से बाइक पर सवार हो कर आ रहे थे वापस Truck Hit Five People On Bike

शादी समारोह में शामिल होने के बाद रविवार की रात करीब 12 बजे एक ही बाइक पर सवार होकर सभी वापस आ रहे थे। रास्ते मे श्रृंगवेरपुर हाईवे मार्ग पर ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे पांचों लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद चीख-पुकार मची तो आस पास के रहने वाले ग्रामीणों की नींद खुल गई।

ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में वहां पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से पांचों गंभीर रूप से जख्मी लोगों को अस्पताल भिजवाया। अस्पताल ले जाने पर डाक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।

ट्रक चालक के बारे में जानकारी जुटा रही पुलिस Truck Hit Five People On Bike

पुलिस शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर हादसे की जानकारी होने पर मृतकों के परिवार के लोग बिलखते हुए वहां पहुंचे। गांव में परिजनों की चीत्कारों से गांव में मातम सा छाया हुआ है। पुलिस टक्कर मारने वाले ट्रक के बारे में जानकारी जुटा रही है। हादसे के बाद ट्रक लेकर चालक फरार हो चुका था।

Also read: Rape of Girl Child in Varanasi : वाराणसी में बच्ची से दरिंदगी, अभिभावकों का फूटा गुस्सा

Also read: Youth and Girl Died in Agra : आगरा में युवक-युवती की मौत, रेलवे ट्रैक पर दुपट्टे से बंधे मिले थे दोनों

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox