इंडिया न्यूज,प्रतापगढ़:
करीब एक महीने पहले जेठवारा के सर्राफा कारोबारी को गोली मार कर उनका जेवर से भरा बैग लूट लिया गया था। इसी केस में दो और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से तमंचा और लूटे गए जेवर को बेचने से बचे सत्रह सौ रुपये बरामद हुए हैं।
जेठवारा क्षेत्र के अमरौना गांव निवासी अमृतलाल सोनी फेरी लगाकर जेवर खरीदता और बेचता है। वह 16 अप्रैल को दिन में फेरी लगाने निकला था। दिन में लगभग समय 10:50 बजे जेठवारा क्षेत्र के मैनाथी कुंवर डिग्री कालेज के मोड़ पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसका जेवर भरा बैग लूट लिया था। विरोध करने पर अमृतलाल के पैर में गोली मार दी थी। इस घटना का राजफाश करते हुए पुलिस ने आठ मई को सचिन यादव पुत्र प्यारेलाल यादव निवासी सराय आनादेव व सूरज यादव पुत्र देवी प्रसाद निवासी काछा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
गुरुवार को चेकिंग के दौरान दारोगा रवींद्र यादव ने जेठवारा क्षेत्र के आश्रम पद्धति स्कूल मोड़ के पास से घटना में शामिल भानू यादव पुत्र जमुना प्रसाद यादव निवासी सराय आनादेव थाना जेठवारा को गिरफ्तार कर लिया। मौके से पुलिस ने उसके एक अन्य साथी आशीष यादव पुत्र राजेश कुमार यादव निवासी पूरनपुर खास थाना जेठवारा को गिरफ्तार कर उसके पास से तमंचा बरामद किया।
पुलिस के अनुसार पकड़े गए भानू यादव ने कबूल किया कि दिनांक 16 अप्रैल को उसने अपने दो साथियों सचिन यादव व सूरज यादव के साथ मिलकर फेरी लगाने वाले सर्राफ को गोली मारकर जेवर भरा बैग लूट लिया था।
यह भी पढ़ेंः ज्ञानवापी मस्जिद में जुमे के दिन नमाज पढ़ने के लिए उमड़ा सैलाब, कड़ी की कई सुरक्षा