इंडिया न्यूज, मैनपुरी :
मैनपुरी के थाना कुर्रा क्षेत्र के गांव गुनहिया में सोमवार की सुबह पशु चराने गए दो भाई तालाब में डूब गए। दोनों को बाहर निकाला गया। परिजन मेडिकल कॉलेज सैफई ले गए। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। दो भाइयों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। शाम को दोनों को अंतिम संस्कार कर दिया गया।
कुर्रा थाना क्षेत्र के गांव गुनहिया निवासी गिरीश यादव का 15 वर्षीय पुत्र अर्पित सोमवार की सुबह अपने चचेरे भाई 11 वर्षीय प्रशांत पुत्र रनवीर के साथ पशु चराने के लिए खेत की ओर गए थे। तालाब के पास पशु चराने के दौरान किसी तरह से अर्पित तालाब में जा गिरा। वह डूबने लगा तो प्रशांत उसे बचाने के प्रयास करने लगा। इस दौरान वह भी तालाब में गिर गया।
दोनों तालाब में डूबने लगे, इस बीच शोर सुनकर आसपास के कुछ ग्रामीण मौके पर आ गए। दोनों को तालाब से बाहर निकाला गया। परिजन भी मौके पर पहुंचे गए। दोनों को परिजन मेडिकल कॉलेज सैफई ले गए। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन शव लेकर गांव वापस आ गए।
यह भी पढ़ेंः तरबूज लदी ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से वृद्ध की मौत
सूचना मिलने के बाद सीओ करहल अशोक कुमार पुलिस फोर्स के साथ गांव पहुंचे। परिजन ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। इसके बाद पुलिस बगैर किसी कार्रवाई के वापस लौट गई।
गांव गुनहिया निवासी चचेरे भाई अर्पित और प्रशांत की तालाब में डूबने से मौत के बाद गांव में मातम छा गया। परिजन रोते बिलखते तालाब किनारे पहुंच गए। सोमवार दोपहर बाद दोनों किशोरों के शवों का अंतिम संस्कार गमगीन माहौल में किया गया। ग्रामीणों के अनुसार चचेरे भाइयों के बीच बेहद प्रेम था। प्रशांत और अर्पित साथ-साथ पशुओं को चराने जाते थे।
यह भी पढ़ेंः ट्रक की टक्कर से पति की मौत, पत्नी गंभीर