इंडिया न्यूज, कानपुर : Two die of Diarrhea in kanpur कानपुर में पारा 40 डिग्री सेल्सियस पार करने के बाद तपिश सेहत पर हमला कर रही है। गर्मी का असर दिमाग में पड़ने से इरिटेबिल बॉवेल सिंड्रोम (पाचन तंत्र का गड़बड़ाना) के रोगियों की हालत बिगड़ जा रही है। पेट रोगियों को डायरिया हो जा रहा है। इसमें डायरिया से दो बच्चों की मौत हो गई। कई बच्चे गंभीर हालत में अस्पतालों में भर्ती हैं। डायरिया के साथ गैस्ट्रोइंटाइटिस के रोगी भी बढ़े हैं।
Read More : DIGIXX ADGULLY AWARDS 2022 : ITV नेटवर्क के INDIA NEWS ने 3 और NEWS-X ने 4 अवॉर्ड्स हासिल किये
कल्याणपुर के रहने वाले रामेश्वर के बेटे सरस (4) की डायरिया के कारण मौत हो गई। उसने बताया कि दो दिन पहले पटना से लौटे हैं। इसके बाद बच्चे को तेज बुखार के बाद दस्त शुरू हो गया। क्षेत्र के डॉक्टर के यहां इलाज कराया लेकिन तड़के उसने दम तोड़ दिया। इसी तरह ग्वालटोली के आईबीएस रोगी रजनीश (53) की गैस्ट्रोइंटाटिस के बाद मौत हो गई।
परिजनों ने बताया कि वे 10 साल से आईबीएस के रोगी रहे हैं। गर्मी तेज होने से डायरिया हो गया। दोपहर को हालत बिगड़ी और मौत हो गई। सीनियर फिजीशियन डॉ. जेएस कुशवाहा ने बताया कि गर्मी से डायरिया और गैस्ट्रोइंटाइटिस हो रही है। वहीं डॉ. एसके गौतम ने बताया कि शरीर में पानी और नमक की कमी होने से किडनी शट डाउन हो जा रही है।