इंडिया न्यूज, मैनपुरी (Gay news): मैनपुरी में दो लड़कियां देर रात संदिग्ध हालत में घूमते पुलिस को दिखी। पुलिस ने गाड़ी रोककर उनसे पूछताछ की। उन्होंने पुलिस जो बताया तो उनके होश उड़ गए। दो लड़कियों ने बताया वह समलैंगिक हैं। एक युवती अपनी प्रेमिका से मिलने कन्नौज से मैनपुरी आई थी। पुलिस ने जब कन्नौज पुलिस से संपर्क साधा तो पता चला कि उसके पिता ने पुत्री के अपहरण का मामला दर्ज कराया है।
इंस्पेक्टर कोतवाली विक्रम सिंह के अनुसार कन्नौज की रहने वाली युवती ने बताया कि करीब डेढ़ वर्ष पूर्व कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती से उसकी मुलाकात मेले में हुई थी। दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर मुलाकात होने लगीं। अब उनकी दोस्ती प्यार में तब्दील हो चुकी है, वह एक-दूसरे के साथ ही अब पूरी जिंदगी गुजारना चाहते हैं।
समलैंगिक संबंध का मामला सामने आने के बाद महिला पुलिसकर्मियों को जांच और पूछताछ में लगाया गया। वहीं जब कन्नौज पुलिस से जानकारी ली गई तो पता चला कि युवती के अपहरण का मामला उसके पिता द्वारा दर्ज कराया गया है। रविवार की सुबह कन्नौज पुलिस भी कोतवाली आ गई। युवती से पूछताछ करने के बाद टीम उसे न्यायालय में बयान दर्ज कराने के लिए साथ ले गई।
कन्नौज से आई युवती ने अपना हुलिया भी लड़कों जैसा ही बना रखा है। पहली बार देखने से तो कोई भी धोखा खा सकता है। जींस-शर्ट पहने युवती मैनपुरी की रहने वाली समलैंगिक प्रेमिका के हाथ में हाथ डाले नजर आई। वहीं साथी युवती का पहनावा आम लड़कियों की तरह ही है। बातचीत के दौरान भी दोनों एक-दूसरे से प्रेमी-प्रेमिका की तरह की पेश आ रहे थे।
कन्नौज की रहने वाली युवती ने पिता पर कई गंभीर आरोप लगाए। बताया कि पिता उसका यौन शोषण करते हैं। जिस वजह से भी वह घर पर नहीं रहना चाहती। पिता ने उसे नाबालिग बताकर मुकदमा दर्ज कराया है। जबकि वह बालिग हो चुकी है और अपने फैसले लेने के लिए स्वतंत्र है।
यह भी पढ़ेंः मैनपुरी सड़क हादसों में तीन दोस्तों की मौत
Connect With Us : Twitter | Facebook
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…