इंडिया न्यूज, एटा (Shocked news): एटा में बड़ा ही रोचक मामला सामने आया है। यहां फुटपाथ पर कपड़े बेचने वाले की सुरक्षा में दो गनर तैनात कर दिए। जब यह नजारा लोगों ने देखा तो सब लोग चौक गए। दरअसल, हाईकोर्ट के आदेश पर ठेले वाले की सुरक्षा में दो सशस्त्र पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।
एटा के जैथरा कस्बे के रामेश्वर दयाल फुटपाथ पर ठेली लगाकर कपड़ा बेचते हैं। सुबह उन्होंने दुकान जब लगाई तो उनकी सुरक्षा में दो सशस्त्र गार्ड आकर खड़े हो गए। रामेश्वर दयाल उन्हें ग्राहक समझ बैठे। गनरों से पूछा उन्हें क्या लेना है तो उन्होंने बताया कि वह उनकी सुरक्षा में लगे हैं।
यह पूरा मामला सपा नेता व अलीगंज के पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह दयाल व उनके भाई जुगेंद्र सिंह यादव से ताल्लुक रखता है। ठेली विक्रेता रामेश्वर दयाल ने सपा नेताओं के खिलाफ जातिसूचक गालियां देने व बंधक बनाकर जमीन का बैनामा करने का मुकदमा दर्ज कराया था।
सपा नेताओं ने इस मुकदमे को खारिज करने की याचिका हाईकोर्ट में डाली थी। इसमें उन्होंने उन पर लगाए गए आरोपों को निराधार बताया था। हाईकोर्ट ने पीड़ित रामेश्वर दयालल को नोटिस देकर न्यायालय में बुलाया। न्यायाधरीश ने सुनवाई के दौरान पीड़ित को देखकर हैरानी जताई।
यह भी पढ़ेंः सरयू नदी में रेत में मिले 30 किलो चांदी के शिवलिंग, हर-हर महादेव के लगे जयकारे
न्यायाधीश ने पुलिस से पूछा कि पीड़ित बिना सुरक्षा यहां तक कैसे आ गया। पुलिस ने अभी तक उसे सुरक्षा मुहैया क्यों नहीं कराई ? न्यायाधीश ने पीड़ित को सुरक्षा मुहैया कराने के आदेश जारी दिए। हाईकोर्ट के आदेश के बाद पीड़ित की सुरक्षा में दो गनर तैनात कर दिए गए। पीड़ित की माली हालत ठीक नहीं है। पीड़ित रामेश्वर दयाल के ठेले पर जब भी कोई ग्राहक कपड़े खरीदने आता है तो सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों को देखकर चौंक जाता है। वहीं, सुरक्षा मिलने पर रामेश्वर दयाल का कहना है कि अब वह सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः शादी का झांसा देकर रिश्ते के फूफा ने किया दुष्कर्म, नाबालिग ने बच्चे को दिया जन्म
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…