होम / Two New Police Stations will be Built in Prayagraj : प्रयागराज में बनेंगे दो नए थाने, बघाड़ा व सलोरी में शुरू हुई प्रक्रिया

Two New Police Stations will be Built in Prayagraj : प्रयागराज में बनेंगे दो नए थाने, बघाड़ा व सलोरी में शुरू हुई प्रक्रिया

• LAST UPDATED : January 31, 2022

इंडिया न्यूज, प्रयागराज।

Two New Police Stations will be Built in Prayagraj : बघाड़ा व सलोरी में दो नए थाने बनाने की प्रक्रिया आरंभ हो गई है। इन इलाकों में छात्रों की बड़ी संख्या और आए दिन होने वाले हंगामे, प्रदर्शन के मामलों को देखते हुए पुलिस अफसरों ने नए थानों के निर्माण का फैसला लिया है। इस संबंध में उच्चाधिकारियों की ओर से भी सहमति मिल गई है। रेलवे भर्ती परीक्षा को लेकर छात्रों की ओर से रेलवे ट्रैक जाम किए जाने के बाद 25 जनवरी को बघाड़ा में जमकर बवाल हुआ था। पुलिस पर पथराव के बाद छात्रों पर लाठीचार्ज हुआ जिसमें कई जख्मी भी हुए। यह मामला पूरे देश में चर्चा का विषय बना।

बवाल के बाद एक्टिव हुआ प्रशासन (Two New Police Stations will be Built in Prayagraj)

विभिन्न घटनाओं की समीक्षा में पाया गया कि ज्यादातर मामलों में कार्रवाई में देरी, पर्याप्त फोर्स की उपलब्धता न होने और पुलिस की अभिसूचना इकाई की असफलता से ऐसे मामलों ने बड़ा रूप ले लिया, जिन्हें नियंत्रित किया जा सकता था। इसी को देखते हुए अब दोनों इलाकों में नए थाने स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। सूत्रों का कहना है कि इस संबंध में पिछले दिनों एक बैठक हुई जिसमें उच्चाधिकारियों की ओर से भी इस प्रस्ताव पर सहमति जताई गई। इसके बाद से नए थाने स्थापित करने को लेकर कवायद शुरू कर दी गई है।

(Two New Police Stations will be Built in Prayagraj)

Also Read : Congress’s Fourth List Released : कांग्रेस की चौथी सूची जारी, 61 में 24 महिला प्रत्याशी

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox