इंडिया न्यूज, गोरखपुर (Uttar Pradesh)। तरंग ओवरब्रिज के निकट गुरुवार की देर रात करीब 11:00 बजे ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई। जबकि एक युवक का पैर कट गया। घायल हालत में युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि तीनों रेलवे लाइन पैदल पार कर घर जा रहे थे। इसी दौरान तीनों इंटरसिटी एक्सप्रेस की चपेट में आ गए।
सूचना पर डीएम कृष्णा करुणेश, एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर, एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। मृतकों की पहचान गोरखनाथ थाना क्षेत्र के दिग्विजय नगर निवासी गोलू उर्फ पीर मोहम्मद (23) और अजय चौहान (32) के रूप में हुई है। हादसे में शाहपुर के उत्तरी जतेपुर निवासी अंबुज (22) घायल हो गया है। तीनों दोस्त थे। तीनों ऑटो चलाते थे।
गुरुवार की रात तंरग क्रॉसिंग के पास स्थित शराब की दुकान से शराब लेकर क्रॉसिंग के नीचे पीने के बाद नशे की हाल में रेलवे क्रॉसिंग पार कर जा रहे थे। इसी बीच लखनऊ से गोरखपुर रेलवे स्टेशन जाने के लिए इंटरसिटी एक्सप्रेस आ गई। शराब के नशे में धुत होने की वजह से वहां से वह भाग नहीं सके। ट्रेन उन तीनों को रौंदते हुए रेलवे स्टेशन की तरफ चली गई। हादसे की सूचना मिलते ही अफसर फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए।
यह भी पढ़ेंः विधायक के दामाद की कार से टक्कर में छह लोगों की मौत
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…