इंडिया न्यूज, गोरखपुर:
Two Special Trains From Gorakhpur to Bihar : गोरखपुर से बिहार के लिए दो स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। पहली ट्रेन गोरखपुर-नरकटियागंज और दूसरी गोरखपुर-सिवान के लिए चलेगी। ट्रेन नंबर 05040/05039 गोरखपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर जनरल स्पेशल ट्रेन 5 अगस्त से अगली सूचना तक हर दिन चलेगी। ( Two Special Trains From Gorakhpur to Bihar)
इस ट्रेन की टाइमिंग गोरखपुर से 12.30 बजे प्रस्थान कर गोरखपुर कैण्ट से 12.45 बजे, उनौला से 12.56 बजे, पिपराइच से 13.06 बजे, महुअवा खुर्द हाॅल्ट से 13.15 बजे, बोदरवार से 13.25 बजे, कप्तानगंज से 13.40 बजे, खुशहाल नगर से 13.48 बजे, घुघली से 14.20 बजे रवाना होगी।
इसके अलावा सिसवा बाजार से 14.30 बजे, गुरली रामगढ़वा से 14.35 बजे, खड्डा से 15.03 बजे, पनियहवा से 15.25 बजे, वाल्मीकि रोड से 15.45 बजे, अवसानी हाॅल्ट से 15.53 बजे, बगहा से 16.05 बजे, खरपोखरा से 16.16 बजे, भैरोगंज से 16.26 बजे, हरिनगर से 16.38 बजे और चमुआ से 16.51 बजे छूटकर नरकटियागंज 17.45 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में इसकी टाइमिंग चमुआ से 18.54 बजे, हरिनगर से 19.10 बजे, भैरोगंज से 19.22 बजे, खरपोखरा से 19.32 बजे, बगहा से 19.46 बजे, अवसानी हाॅल्ट से 19.54 बजे, वाल्मीकि रोड से 20.01 बजे, पनियहवा से 21.30 बजे रवाना होगी।
इसके अलावा खड्डा से 21.40 बजे, गुरली रामगढ़वा से 21.48 बजे, सिसवा बाजार से 22.00 बजे, घुघली से 22.10 बजे, खुशहालनगर से 22.18 बजे, कप्तानगंज से 22.50 बजे, बोदरवार से 22.58 बजे, महुअवा खुर्द हाॅल्ट से 23.05 बजे, पिपराइच से 23.20 बजे, उनौला से 23.38 बजे और गोरखपुर कैण्ट से 23.55 बजे छूटकर दूसरे दिन गोरखपुर 00.10 बजे पहुंचेगी। वहीं, ट्रेन नंबर 05036/05035 गोरखपुर-सिवान-गोरखपुर जनरल स्पेशल ट्रेन 6 अगस्त से अगली सूचना तक हर दिन चलाई जाएगी।
इस ट्रेन की टाइमिंग गोरखपुर से 05.30 बजे प्रस्थान कर गोरखपुर कैण्ट से 05.44 बजे, उनौला से 05.53 बजे, पिपराइच से 06.03 बजे, महुअवा खुर्द हाॅल्ट से 06.12 बजे, बोदरवार से 06.18 बजे, कप्तानगंज से 06.35 बजे, मठिया बरघाट हाॅल्ट से 06.46 बजे, लक्ष्मीगंज से 06.52 बजे, रामकोला से 07.00 बजे, बड़हरागंज से 07.10 बजे होगी।
इसके अलावा पडरौना से 07.23, कठकुइंया से 07.33 बजे, चाफ हाॅल्ट से 07.41 बजे, दुदही से 07.47 बजे, गौरी श्रीराम से 07.55 बजे, तमकुही रोड से 08.05 बजे, तरयासुजान से 08.15 बजे, तिनफेरिया से 08.22 बजे, जलालपुर से 08.28 बजे, सिपाया से 08.36 बजे, सासामुसा से 08.50 बजे, नरकटिया बाजार हाॅल्ट से 08.56 बजे, थावे से 09.10 बजे, हथुआ से 09.22 बजे, अमलोरी सरसर से 09.50 बजे और सीवान कचहरी से 10.03 बजे छूटकर सिवान 10.20 बजे पहुंचेगी।
( Two Special Trains From Gorakhpur to Bihar)
यह भी पढ़ेंः लुलु माल में नमाज को लेकर वीडियो हुआ वायरल, प्रबंधन ने कहा धार्मिक गतिविधियों की अनुमति नहीं
यह भी पढ़ेंः शिवलिंग पर इन 7 चीजों को चढ़ाएंगे तो नाराज हो जाएंगे भोलेनाथ
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…