इंडिया न्यूज, लखनऊ:U.P Board : यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा (उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद) में लड़कों की तुलना में लड़कियों ने वर्चस्व कायम किया। हालात यह है कि रिजल्ट पर नजर डाले तो पाएंगे कि शनिवार को घोषित परिणाम में हाईस्कूल तथा इंटर में बालिकाओं का ही दबदबा है। इंटर का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 85.33 प्रतिशत है।
इंटर के टापर में फतेहपुर की दिव्यांशी पहले स्थान पर हैं। जय मां एसडीएम इंटर कॉलेज राधा नगर फतेहपुर की छात्रा दिव्यांशी को 95.40 प्रतिशत अंक मिले हैं। फतेहपुर के जय मां एसजीएम इंटर कालेज राधा नगर की दिव्यांशी ने 95.40 फीसद यानी 500 में 477 अंक हासिल करके यूपी टॉप किया है।
परीक्षा में दूसरा स्थान अंशिका यादव को मिला है। इसके संग ही बाराबंकी के योगेश प्रताप सिंह भी हैं। अंशिका यादव बच्चा राम यादव इंटर कालेज भुलई का पूरा प्रयागराज की छात्रा हैं। उनको 95 प्रतिशत अंक मिले हैं। बाराबंकी के श्री साईं इंटर कालेज लखपेड़ाबाग बाराबंकी के योगेश प्रताप सिंह भी दूसरे स्थान पर हैं। इनको भी 95 प्रतिशत अंक मिले हैं। फतेहपुर के ही बालकृष्ण 94.20 प्रतिशत अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं। इसी तरह जिले के एसबीएम इंटर कालेज रघुवंश पुरम के बालकृष्णा 94.20 प्रतिशत यानी 500 में 471 अंक हासिल करके पूरे प्रदेश में तीसरे स्थान पर रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः अग्निपथ पर तीसरे दिन भी बवाल, बिहार में ट्रेने फूंकीं, बल्लबगढ़ और बलिया में भी आक्रोश