होम / Udham Singh Nagar News: सिडकुल के खेत में मिला शव ई रिक्शा चालक का था, लुट के बाद बेरहमी से मारा, जानें खबर

Udham Singh Nagar News: सिडकुल के खेत में मिला शव ई रिक्शा चालक का था, लुट के बाद बेरहमी से मारा, जानें खबर

• LAST UPDATED : June 12, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Udham Singh Nagar News: सिडकुल पंतनगर में गन्ने के खेत में मिले शव की शिनाख्त हो गई है। शव महमदपुर शमसाबाद जिला फर्रुखाबाद के निवासी 30 साल के राकेश कुमार उर्फ ​​पंकज का पाया गया। वह पिछले 15 साल से शहर में रहकर ई-रिक्शा चलाता था। ई-रिक्शा और जेब में पड़ा मोबाइल व कैश भी गायब है। युवक  के शरीर पर चाकू के पांच निशान मिले हैं। आशंका जताई जा रही है कि लूट के बाद उसकी हत्या की गई है।

शरीर पर थे चोट के निशान

शनिवार की शाम को सिडकुल के जे-ब्लॉक के पास गन्ने के खेत में एक युवक का शव मिला। उसके शरीर पर चोट के निशान थे। पंतनगर थाने की पुलिस ने एसपी सिटी के साथ मिलकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

रविवार दोपहर शव की शिनाख्त

जेके सिंह ने रविवार दोपहर शव की शिनाख्त की। उन्होंने बताया कि राकेश शहर में ई-रिक्शा चलाता था और अटरिया रोड पर किराए के कमरे में अपने परिवार के साथ रहता था। उनके परिवार में पत्नी मुनीता देवी, तीन साल की बेटी और सात साल का बेटा है। 7 मई को गर्मी की छुट्टियों में उसकी पत्नी मायके शाहजहांपुर चली गई थी। वह अपना ई-रिक्शा अटरिया ढल पर रहने वाले परिचित जेके सिंह के घर खड़ा करता था और वहीं चार्ज करता था। जेके का कहना है कि वह शनिवार की सुबह रिक्शा लेने आया और उसके बाद वापस नहीं आया।

पुलिस ने भी हत्या की आशंका से इनकार नहीं किया इंकार

दोपहर करीब 1.00 बजे वह सिडकुल ढाल से यात्रियों को सिडकुल की ओर ले जाते हुए दिखे। उसके बाद से उनका पता नहीं चला। इसके बाद से उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा था। पुलिस भी हत्या की आशंका से इनकार नहीं कर रही है। एसपी सिटी मनोज कात्याल का कहना है कि हत्या की आशंका है. हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुष्टि हो सकेगी।

राकेश ने वर्ष 2018 में अटरिया रोड पर 2.5 लाख रुपए में एक प्लॉट खरीदा था। प्लॉट मालिक को रुपये देने के बावजूद उसे अभी तक कब्जा नहीं मिला है। परिजनों का कहना है कि प्लॉट को लेकर उसकी जमीन के मालिक से कई बार झड़प हो चुकी है। आरोप है कि न तो प्लॉट दिया जा रहा है और न ही पैसे लौटाए जा रहे हैं।

पुलिस को लगे कुछ ठोस सुराग हाथ

हत्याकांड में पुलिस को कुछ ठोस सुराग हाथ लगे हैं। घटना के बाद से राकेश के पड़ोस में रहने वाले दो युवक फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। वहीं, मामले में एसपी सिटी ने छह टीमें गठित की हैं। सर्विलांस के जरिए मामले की जांच की जा रही है। मृतक के ई-रिक्शा की भी तलाशी ली जा रही है।

शुक्रवार शाम पत्नी से मोबाइल पर की थी बात

राकेश ने शुक्रवार शाम पत्नी से मोबाइल पर बात की थी और बच्चों का हालचाल भी पूछा था। अचानक हुई इस हत्या ने सभी को हैरत में डाल दिया है। हालांकि राकेश का मोबाइल अभी चालू है। वह व्यक्ति राकेश के परिचितों को भी उसके मोबाइल से कॉल कर पैसे मांग रहा है।

शादी से पहले मौत की खबर ने सभी को झकझोर दिया

राकेश के मौसेरे भाई की शादी रविवार को है और उसे भी इसमें शामिल होने के लिए फर्रुखाबाद रवाना होना था। शादी से पहले राकेश की मौत की खबर ने सभी को झकझोर कर रख दिया। उसके सभी रिश्तेदार व परिजन शादी में शामिल होने के बजाय पोस्टमार्टम हाउस के लिए रवाना हो गए।

ये भी पढ़ें:- Tehri News: ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे के पास सड़क पर पलटी की कार, 4 लोग गंभीर रूप से घयाल

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox