UKSSSC Paper Leak
इंडिया न्यूज, देहरादून (Uttarakhand) । उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पेपर लीक मामले को लेकर एसटीएफ हाईकोर्ट पहुंच गई है। इससे पहले यह मामला निचली अदालत में भी चल चुका है। निचली अदालत में इस मामले से जुड़े करीब 7 अभ्युक्तों को जमानत दे दी गई है। वहीं अब 7 अभियुक्तों को मिली जमानत के विरोध में एसटीएफ हाई कोर्ट में जमानत ख़ारिज कराने पहुंच गई है। एसटीएफ के तरफ से इस मामले में निजी अधिवक्ता ललित शर्मा को नियुक्त किया गया है। आपको बता दें कि एसटीएफ ने हाईकोर्ट में जमानत मिल चुके इन 7 अभियुक्तों के अलावा बाकी अभियुक्तों के खिलाफ भी मामला दर्ज कराया है।
65 अभियुक्त गिरफ्तार
2021 में यूकेएसएसएससी के परीक्षा में पेपर लीक हुआ था। इस मामले में एसटीएफ द्वारा करीब 43 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। रक्षक दल से 7 अभियुक्त गिरफ्तार हुए हैं। वन दरोगा भर्ती से 3 गिरफ्तार हुए हैं। 2016 विकास ग्राम अधिकारी भर्ती में 12 गिरफ़्तार हुए हैं। कुल मिला कर एसटीएफ ने इस मांमले में कुल 65 लोगों को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें: Barabanki: युवक की दिनदहाड़े चाक़ू मरकर हत्या, रील बनाकर देते थे हत्या की धमकी
Connect Us Facebook | Twitter