होम / आजम की अनदेखी पर उलमा भी नाराज, निशाने पर आए सपा मुखिया अखिलेश

आजम की अनदेखी पर उलमा भी नाराज, निशाने पर आए सपा मुखिया अखिलेश

• LAST UPDATED : April 27, 2022

इंडिया न्यूज, सहारनपुर।

जेल में बंद कद्दावर नेता आजम खां की कथित अनदेखी को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव घर में ही घिरते जा रहे हैं। अब उलमा ने भी आजम मामले में अखिलेश की चुप्पी को मुस्लिम विरोधी करार दिया है। मदरसा जामिया शेखुल हिंद के मोहतमिम मौलाना मुफ्ती असद कासमी ने कहा कि आजम पिछले ढाई साल से जेल में बंद हैं। जब एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आजम खां से जेल में मिलने की बात कही तो अखिलेश यादव भी हरकत में आए, कहा कि हम भी मिलने जाएंगे, लेकिन वह फिर सो गए।

शिवपाल व कृष्णम ने की मुलाकात

उन्होंने बताया कि प्रसपा के अध्यक्ष व अखिलेश के चाचा शिवपाल यादव, कांग्रेसी नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम जेल में जाकर मिले। जिसके बाद अखिलेश यादव फिर से जागे और उन्होंने अपना एक प्रतिनिधिमंडल जेल में आजम खां से मिलने भेजा, लेकिन अनदेखी से नाराज आजम खां ने उनसे मिलने से साफ इनकार कर दिया। मुफ्ती असद ने कहा कि मुस्लिम दूसरा विकल्प तैयार करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि आजम खां सपा को अलविदा कहकर प्रसपा, कांग्रेस या फिर किसी और दल के साथ चले जाएं।

यह भी पढ़ेंः रथयात्रा के दौरान करंट से बड़ा हादसा, बच्चों समेत 11 लोगों की मौत

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox