India News (इंडिया न्यूज), Atul Agarwal, Azamgarh : मुबारकपुर थाना क्षेत्र के नैठी गांव में शुक्रवार की शाम मामा ने भांजी की गला रेत कर हत्या कर दी। ग्रामीणों ने हत्या के आरोपी को पकड़ कर उसकी पिटाई कर दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पंहुची और जांच में जुट गयी।
इंडिया न्यूज संवाददाता अतुल अग्रवाल की रिपोर्ट के मुताबिक, खुशी राजभर (18) पुत्री स्व. वेदप्रकाश निवासी नैठी एक भाई व दो बहन थी। बताया गया है कि शुक्रवार की शाम खुशी राजभर घर में थी और घरेलू कार्य कर रही थी। खुशी राजभर के पिता के निधन के बाद मामा वीरेंद्र राजभर निवासी जानकीपुरम अजमतगढ़ ही परिवार का भरण पोषण करता था। इसलिए वह घर पर आता जाता था।
शाम को किसी बात से नाराज मामा ने धारदार हथियार से खुशी के गले पर प्रहार कर हत्या कर दी और भागने का प्रयास किया। गांव वालों ने हत्या के आरोपी मामा को पकड़ लिया और पिटाई कर पुलिस को सौप दिया। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। खुशी के पिता की मृत्यु 15 साल पहले ही चुकी है। लड़की के पिता की मौत के बाद यही मामा घर की देखभाल करता था और आज हालचाल लेने के लिए वहां आया हुआ था। किसी निजी मामले को लेकर भांजी को डांटते फटकारते हुए उसने आपे से बाहर होकर उसका गला ही रेत दिया।
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…