सहारनपुर के गांव का वासु खेलेगा अंडर-19 एशिया कप
इंडिया न्यूज, सहारनपुर: Under 19 Asia Cup सहारनपुर के छोटे से गांव बेरखेड़ी हिंदू के रहने वाले वासु वत्स ने अपनी खेल प्रतिभा का लोहा मनवा दिया है। इंडिया अंडर-19 क्रिकेट टीम में चयन के बाद उन्हें एशिया कप अंडर-19 क्रिकेट टूनार्मेंट के लिए चुना गया है। वासु वत्स तेज गेंदबाज के रूप में जौहर दिखाएंगे।
वासु के पिता सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि 23 दिसंबर से यूएई के आबू धाबी में होने वाले एशिया कप अंडर-19 क्रिकेट टूनार्मेंट के लिए तेज गेंदबाज के रूप में 20 सदस्यीय टीम में वासु को चुना गया है। यह सूचना वासु ने स्वयं फोन पर देर रात अपने पिता को दी, हालांकि मामूली चोट के कारण उसे फिटनेस प्रमाण पत्र मिलना बाकी है, फिर भी वासु भारतीय टीम के रवाना होने से पूर्व ठीक होने को लेकर पूर्णतया आश्वस्त है।
शनिवार की सुबह परिवार के सदस्यों सहित ग्रामीणों में यह सूचना मिलते ही खुशी की लहर दौड़ गई, स्वजन एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दे रहे हैं। दादा बनारसी दास ने उसकी दादी राजबाला का जहां मुंह मीठा कराकर खुशी जताई। वहीं माता नीरज लता, भाई मुकुल, बहन निकिता, पलक, दीपांशी भी खुशी से फूले नहीं समा रहे। उसके पैतृक आवास पर ग्रामीणों सहित क्षेत्र के लोग पहुंचकर शुभकामनाएं दे रहे हैं। सभी का मानना है कि वासु एक दिन अपने परिवार के साथ गांव का नाम भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमकाएगा।
वासु वत्स गंगोह क्षेत्र के छोटे से गांव बेरखेड़ी के रहने वाले हैं. उनके पिता सुनील कुमार प्रधानाध्यापक हैं, जबकि मां नीरज सरकारी स्कूल में टीचर हैं.। वासु शुरू से ही क्रिकेट में रुचि रखता था। बचपन से ही क्रिकेट का जुनून उसके मन में था। वहीं, वासु के कोच विनय कुमार ने बताया कि वासु अन्य खिलाड़ियों के मुकाबले अधिक मेहनत करता था. क्रिकेट को लेकर उसमें एक अलग ही जुनून है।
Read More: Prayagraj Magh Mela 2022 : गंगा का कटान रोकने में मददगार होगी नहरें
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…