इंडिया न्यूज, कानपुर :
Understand the Nuances of Kanpur Metro Operation : पालीटेक्निक छात्रों ने कानपुर मेट्रो के परिचालन की बारीकियों को समझा। सिग्नल प्रणाली से लेकर कंट्रोल रूम से नियंत्रित होने वाली मेट्रो की तकनीक की भी जानकारी ली। राजकीय पालिटेक्निक के इलेक्ट्रिकल विभाग के छात्रों ने गुरुदेव पैलेस स्टेशन जाकर विद्युत रूम का जायजा लिया। इसके बाद गुरुदेव से आईआईटी तक मेट्रो का सफर भी किया। ( Understand the Nuances of Kanpur Metro Operation)
शनिवार सुबह लगभग 10 बजे राजकीय पालीटेक्निक के 43 विद्यार्थी और दो प्राध्यापक कानपुर मेट्रो के डिपो पहुंचे। छात्रों ने शैक्षणिक भ्रमण की शुरुआत मेट्रो डिपो के परिचालन कंट्रोल सेंटर (ओसीसी) से की। छात्रों को बताया गया कि ओसीसी से ही मेट्रो कॉरिडोर तक सेवाओं का संचालन एवं निगरानी की जाती है। सेंट्रलाइज्ड सिस्टम के माध्यम से 9 किमी. लंबे प्राथमिक सेक्शन (आईआईटी-मोतीझील) पर मेट्रो सेवाओं का संचालन किया जा रहा है।
( Understand the Nuances of Kanpur Metro Operation)
यह भी पढ़ेंः यहां पांच हजार में किराए पर पढ़ा रही लड़की, प्रधानाध्यापिका घर बैठे ले रही 50 हजार वेतन