Varanasi
इंडिया न्यूज, वाराणसी (Uttar Pradesh): केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने वाराणसी तमिल संगमम के कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान अनुराग ठाकुर ने क्रिकेट मैच में विजयी टीम को पुरस्कृत किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने खुद फील्ड में उतरकर बॉलिंग और बल्लेबाजी करते हुए चौके छक्के भी लगाए।
काशी-तमिल संगमम कार्यक्रम का रहा सकारात्मक असर
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि काशी-तमिल संगमम का कार्यक्रम होना एक ऐतिहासिक कार्य हुआ है। उन्होंने कहा कि लोगों ने एक दूसरे को जाना है। तमिलनाडु में भी काशी-तमिल संगमम का काफी सकारात्मक असर है और काफी कुछ चीजों पर से पर्दा उठा है। उन्होंने प्रदेश सरकार को बधाई देते हुए कहा कि सरकार ने इस आयोजन के लिए काफी सहयोग किया। जिससे एक भारत-श्रेष्ठ भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना को मूर्त रूप मिल सका।