इंडिया न्यूज, वाराणसी (Gyanvapi Issue)। केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने ज्ञानवापी मामले में बड़ा बयान दिया। साध्वी ने कहा कि ज्ञानवापी मामला अदालत में है। मुझे अदालत पर विश्वास है। जिन लोगों को न्यायालय पर भरोसा नहीं है वो लोग सड़क पर हैं। न्यायालय सबूत के आधार पर चलता है। सबसे बड़ा सबूत ये है कि वहां भगवान नंदी खुद मौजूद हैं। देश में जिस प्रकार से अन्य मुद्दे हल हुए वैसे ही ये भी हल होगा।
वहीं राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ से संबंधित सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। केंद्रीय खाद्य आपूर्ति उपभोक्ता मामले एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति आज वाराणसी में केंद्र सरकार के आठ साल पूरे होने पर गरीब कल्याण जनसभा कार्यक्रम को संबोधित करेंगी। जनसभा का कार्यक्रम बड़ालालपुर स्थित हस्तकला संकुल में होगा।
वाराणसी एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं और अधिकारियों ने केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति का स्वागत किया। केंद्रीय मंत्री ने काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव मंदिर और काशी विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई। सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि भाजपा सरकार के आठ साल बेमिसाल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांव, गरीब, किसान से लेकर हर तबके का ध्यान रखा है।
यह भी पढ़ेंः आने वाला है यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, जाने क्या है अपडेट, कहां और कैसे देखें परिणाम