होम / रामनगरी में दिखा अनोखा नजारा, संतों के साथ इकबाल अंसारी ने खेली होली!

रामनगरी में दिखा अनोखा नजारा, संतों के साथ इकबाल अंसारी ने खेली होली!

• LAST UPDATED : March 19, 2024

India News UP(इंडिया न्यूज़),Holi of Ayodhya : रामलला के भव्य मंदिर में विराजमान होने के बाद रामनगरी अयोध्या में धूमधाम से होली मनाई जा रही है। अयोध्या के बाजारों में पिचकारी और गुलाल की रौनक है, तो धर्म नगरी अयोध्या के मठ-मंदिरों में भगवान को फगुआ गीत सुनाए दे रहे हैं। बसंत पंचमी के बाद से ही भगवान राम की नगरी में होली शुरू हो जाती है। अयोध्या के हर मठ-मंदिर में इन दिनों भक्त से लेकर भगवान तक सब फगुआ गीत में सराबोर हैं।

होली के रंग में रंगीन हुए इकबाल अंसारी

इसी कड़ी में आज रामलला के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास और बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी ने धूमधाम से होली खेली। रामनगरी में इस बार राम मंदिर की होली सभी के लिए आकर्षण का केंद्र होगी। लगभग 500 साल बाद रामलला की होली भव्य महल में होने जा रही है। इसलिए रामलला के दरबार में धूमधाम से होली मनाने की तैयारियां जारी हैं। होली से पहले ही भगवान के भव्य मंदिर में विराजमान होने का उत्साह अभी से ही मठ-मंदिरों में नजर आ रहा है।

ये भी पढ़ें:-  UP Weather: फिर बदलेगा यूपी का मौसम! प्रदेश में इस दिन झमाझम बारिश के आसार

खेली गई सौहार्द की होली

रामलला के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास और बाबरी मस्ज़िद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी ने होली खेलकर देश में भाईचारे का संदेश दिया। दोनों ने एक साथ फाग गाया, एक दूसरे को अबीर और गुलाल लगाया. आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि होली सदभाव का पर्व है. इस पर्व पर धार्मिक मतभेद को भूल देश और समाज के लिए एक होना चाहिए। होली के दिन जिस प्रकार सभी रंग एक-दूसरे का भेद भूल एक में मिलकर आनंद देते हैं उसी तरह हम सभी को एक होकर समाज की बेहतरी का संदेश देना चाहिए।

रामनगरी में तेज होगा भक्तों का उत्साह

आचार्य सत्येंद्र दास ने बताया कि होली का पर्व अयोध्या में बहुत पहले से शुरू हो गया है। होली का पर्व अपने आप में विलक्षण है। भगवान राम का मंदिर बन गया है और प्रभु राम अपने मंदिर में विराजमान हो गए हैं। ऐसे में एक तरफ भक्तों का उत्साह है तो दूसरी तरफ आज हम और इकबाल अंसारी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर फूलों से होली खेली है। अब यह उत्सव दिन- प्रतिदिन बढ़ता ही जाएगा। होली तक अयोध्या के अनेक मठ-मंदिरों में यह महाउत्सव देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़ें:- UP News: सपा नेता गायत्री प्रजापति के घर ED की रेड, जानें पूरा मामला

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox