Unnao
इंडिया न्यूज, उन्नाव (Uttar Pradesh) । अक्सर विवादों में रहने वाले उन्नाव से भाजपा विधायक अनिल सिंह का नया कारनामा सामने आया है। शुक्रवार को जिला पंचायत की बैठक में उनका गुस्सा सातवें आसमान पर था। उन्होंने अफसरों से धमकी भरे अंदाज में कहा कि अनिल सिंह आया करें तो सब अधिकारी खड़े हो जाया करें। कुर्सी छोड़ दिया करें।
अफसरों की कुर्सी छोटी होनी चाहिए। अगली बार से बड़ी हुई तो पलट दी जाएगी। विधायक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। हालांकि विधायक ने कहा कि उन्होंने ऐसी कोई बात नहीं बोली है।
कुर्सी छोड़ दिया करें अफसर
दरअसल, उन्नाव में शुक्रवार को जिला पंचायत की बैठक थी। इसमें शामिल होने के लिए विधायक अनिल सिंह भी पहुंचे। बताया जा रहा है कि उन्हें बैठक की जानकारी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी द्वारा दी गई थी। इस पर विधायक ने कड़ी आपत्ति जताई। विधायक ने कहा कि अगली बार बैठक हो तो जिला पंचायत अध्यक्ष उन्हें खुद फोन करें। उन्होंने अफसरों से भी कहा कि उनके आने पर अधिकारी कुर्सी छोड़कर खड़े हो जाया करें। 100 बार कह चुके हैं नहीं तो सभी के खिलाफ लिखा पढ़ी करेंगे।
विधायक ने अभद्रता वाली बात से किया इंकार
इंडिया न्यूज ने जब विधायक से बात की तो उन्होंने कहा कि बैठक में उनके लिए कुर्सी नहीं थी। सिर्फ उनकी बात कुर्सी को लेकर हुई थी। विधायक के लिए बैठक में कुर्सी होनी चाहिए थी।
यह भी पढ़ें: सपा विधायक को एक साल की कैद, मगर विधायकी रहेगी बरकरार, जानिए क्यों?
यह भी पढ़ें: शिवलिंग के संरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा- अगले आदेश तक पुराना फैसला रहेगा लागू