इंडिया न्यूज, उन्नाव:
Unnao Crime उन्नाव में बारासगवर व बिहार थाना की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। इसमें नौ तमंचा, पांच कारतूस व तमंचा बनाने के उपकरण बरामद कर एक युवक को गिरफ्तार किया गया। जबकि, एक मौका देखकर भाग गया।
एसपी दिनेश त्रिपाठी की बारासगवर व बिहार थाना की पुलिस ने सोमवार रात गंगा कटरी क्षेत्र के गांव दीवानखेड़ा से शिवभगवान पुत्र जालिपा यादव निवासी कटरी दीवान खेड़ा बारासगवर को गिरफ्तार किया। उसके पास से नौ तमंचा व पांच कारतूस के अलावा उपकरणों में दो धौंकनी, लोहे के पांच पाइप, हथौड़ी, प्लास, रेगमाल, छेनी, मीटरगेज, सुम्मी, आरी ब्लेड, फायर पिन बनाने की लोहे की राड बरामद हुई।
पुलिस की रेड के दौरान एक विजय शर्मा पुत्र इंद्रपाल शर्मा निवासी कस्बा धाता थाना धाता जिला फतेहपुर मौका देखकर भाग गया। कार्रवाई के दौरान एसओ बारासगवर राज बहादुर सिंह, दारोगा आशुतोष मिश्रा, रवींद्र मालवीय के अलावा एसओ बिहार दुर्गादत्त सिंह, दारोगा विनोद कुमार व अन्य स्टाफ मौजूद रहा। पुलिस के अनुसार भागे हुए युवक की तलाश में पुलिस टीम भेजी गई है।
Also Read : Shooting Bullets in Jaunpur : जौनपुर में तड़तड़ाई गोलियां, मुठभेड़ में 5 गिरफ्तार और 2 फरार