होम / Unnao Girl Murder Case : उन्नाव में युवती की हत्या का मामला, पूर्व मंत्री के बेटे ने आश्रम के पीछे दफनाया था शव

Unnao Girl Murder Case : उन्नाव में युवती की हत्या का मामला, पूर्व मंत्री के बेटे ने आश्रम के पीछे दफनाया था शव

• LAST UPDATED : February 11, 2022

इंडिया न्यूज, उन्नाव।

Unnao Girl Murder Case : घर से लापता युवती की हत्या कर शव को गड्ढे में दबाया गया था। युवती की अगवा करने के बाद हत्या के मामले में जेल भेजे गए पूर्व मंत्री के बेटे का नाम सामने आ रहा है। पूर्व मंत्री के बेटे ने ही अपने एक साथी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। (Unnao Girl Murder Case)

स्वाट टीम ने हत्यारोपी के दोस्त को उठाया तो सच सामने आया। गड्ढे में दबे शव को बाहर निकाला गया तो परिजनों में कोहराम मच गया। पूर्व मंत्री के बेटे ने युवती की किसी दूसरे से नजदीकी की आशंका पर लापता होने वाले दिन ही उसकी गला दबाकर हत्या के बाद शव को गड्ढे में दबा दिया था।

08 दिसंबर को लापता हो गई थी युवती (Unnao Girl Murder Case)

उन्नाव शहर के एक मोहल्ला निवासी 22 वर्षीय युवती 8 दिसंबर 2021 को रहस्यमय हालात में लापता हो गई थी। मां ने पूर्व मंत्री दिवंगत फतेहबहादुर सिंह के बेटे अरुण कुमार पर बेटी को अगवा करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया था। (Unnao Girl Murder Case)

उच्चाधिकारियों के आदेश के बाद 10 जनवरी को रजोल के खिलाफ युवती को अगवा करने की रिपोर्ट दर्ज हुई थी। आरोपी से  पूछताछ न होने पर लापता युवती की मां ने 24 जनवरी को लखनऊ में पूर्व सीएम अखिलेश यादव के काफिले के सामने आत्मदाह का प्रयास किया था।

आरोपी अरुण को पुलिस ने किया था गिरफ्तार (Unnao Girl Murder Case)

मामले ने तूल पकड़ा तो पुलिस ने आरोपी अरुण को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। पुलिस की दो टीमें युवती की तलाश कर रही थीं। काल डिटेल में युवती व रजोल सिंह में नजदीकी की पुष्टि होने पर स्वाट टीम ने जांच शुरू की। सर्विलांस के जरिए स्वाट टीम प्रभारी गौरव कुमार ने आरोपी अरुण कुमार के दोस्त मूलत: हरदोई के नयागांव मुबारकपुर व मौजूदा समय में खजुरिहा बाग नई बस्ती निवासी सूरज सिंह को उठाकर पूछताछ की तो उसने अरुण के साथ मिलकर युवती की हत्या कर शव पूर्व मंत्री के प्लाट में खुदे टैंक के गड्ढे में दबाने की जानकारी पुलिस को दी।

(Unnao Girl Murder Case)

Also Read : PM, CM, HM in Bareilly Today : पीएम, सीएम, एचएम आज बरेली में, सभाओं के सहारे बीजेपी दिखाएगी दम

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox