India News (इंडिया न्यूज़), Unnao News: उत्तर प्रदेश के हसनगंज में एक निजी अस्पताल में जच्चा बच्चा की मौत हो गई है। परिजन ने डाक्टर की लापरवाही के कारण जच्चा-बच्चा की मौत बताकर हंगामा करना शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित परिजन को समझाने का प्रयास किया। लेकिन परिजन रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की कर रहे मांग।
उन्नाव के एक निजी अस्पताल में प्रसूता की लापरवाही से मौत हुई। हसनगंज नर्सिंगहोम में प्रसव के लिए प्रसूता को भर्ती कराया गया और दोनों की मौत हो गई। प्रसूता के पति ने अप्रशिक्षत स्टाफ की लापरवाही से मौत होने का आरोप लगाया है। पति ने नर्सिंगहोम संचालक और स्टाफ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है।
रानी खेड़ा निवासी नंद किशोर ने कहा कि शुक्रवार की रात 25 वर्षीय पत्नी ज्योति को प्रसव पीड़ा होने पर नर्सिंगहोम में भर्ती किया गया। नर्सिंगहोम में मौजूद स्टाफ व नर्स ने प्रसव किया। नंदकिशोर का आरोप है कि प्रसव होने के बाद उसकी पत्नी ने बताया था कि नर्सों ने बच्चे को खींच कर निकाला है। जन्म के कुछ देर बाद ही उसकी बेटी की मौत हो गई और पत्नी की हालत बिगड़ गई।
नवजात शिशु की मौत और प्रसूता की हालत गंभीर देख नर्सिंगहोम कर्मियों के हाथ पांव फूल गए। नर्सिंगहोम संचालक बिना बताए प्रसूता को लेकर अजगैन के दूसरे नर्सिंगहोम लेकर चला गया। जहां मंगलवार को महिला की भी मौत हो गई। प्रसूता केे पति ने नर्सिंगहोम संचालक व स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगा रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है।
प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी। सीएचसी प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि मामले कि जानकारी नही है। शिकायत मिलने पर जांच की जाएगी। सीएमओ डा. सत्यप्रकाश ने बताया कि पीड़ित ने शिकायती पत्र दिया तो कार्रवाई की जाएगी।
Also Read: Dengue In Uttarakhand: उत्तराखंड में डेंगू का कहर बरकरार, प्रदेश में अब तक कुल 1663 मामले
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…