India News (इंडिया न्यूज़),Unnao News: मामला उन्नाव से है, जहां रोजाना ओपीडी में पहुंच रहे दो सौ से अधिक मरीज ओपीडी में सिर्फ एक डॉक्टर के होने से मरिजों को भारी समस्या का सामना करना पड़ा रहा है। अव्यवस्थाओं का अंबार भारी गर्मी और उमस में लंबी कतारों में लगे मरीज नही है एक भी पंखा। उन्नाव में आई फ्लू का संक्रमण थम नहीं रहा है। ओपीडी में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। शुक्रवार नेत्र रोग की ओपीडी में दो सौ से अधिक मरीज पहुंचे। इनमें चालीस फीसदी मरीज सिर्फ कंजंक्टिवाइटिस के थे। ओपीडी में सिर्फ एक डॉक्टर के बैठने से मरीजों को उपचार के लिए कई कई घंटे तक इंतजार करना पड़ा। भीषण गर्मी और उमस की वजह से मरीजों का और बुरा हाल हो रहा था जबकि लाइन में लगे मरीजों के लिए ना पेयजल की व्यवस्था थी ना ही पंखे की देखिए ये रिपोर्ट।
कंजंक्टिवाइटिस के बढ़ते मामलों के बाद भी अस्पताल प्रशासन की ओर से नेत्र रोग ओपीडी में डॉक्टरों की संख्या नहीं बढ़ाई गई। कुछ दिनों से कंजंक्टिवाइटिस संक्रमण तेजी से बढ़ा है। यही वजह है कि ओपीडी में नेत्र रोग के मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है। हर रोज दो सौ से अधिक मरीज ओपीडी में पहुंच रहे हैं। ओपीडी में सिर्फ एक चिकित्सक के बैठने से मरीजों को लंबा इंतजार करना पड़ता है ।ओपीडी में सामान्य मरीजों के बीच कंजक्टिवाइटिस के मरीज भी लाइन लगाकर अपनी बारी का इंतजार करते हैं।
इससे सामान्य मरीजों के भी संक्रमित होने का खतरा बना रहता है। प्रशासनिक जिम्मेदारी संभाल रहे नेत्र रोग विशेषज्ञ जिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजीव भी नेत्र रोग विशेषज्ञ हैं। हालांकि, प्रशासनिक जिम्मेदारी के चलते उन्हें ओपीडी में नहीं भेजा जाता है। ओपीडी में मरीजों को अटेंड कर रहे डॉ. आरए मिर्जा से जब हमने इस संक्रमण के लक्षण और बचाव के बारे में बात की। तो उन्होंने बताया कि आई फ्लू के मरीजों की आंखें लाल हो जाती हैं। जिन में चुभन सी महसूस होती है साथ ही उसमें उनमें पानी भी आता रहता है।
वहीं इसके बचाव के लिए उन्होंने बताया कि अपनी आंखों को अपने हाथ से न छुएँ, जब भी जरूरी अपने हाथों को धोए, अपनी निजी चीजों जैसे तौलिया, रूमाल, तकिया, आईकास्मेटिक्स आदि को किसी से साझा न करें,संक्रमित व्यक्ति से दूरी बनायें,संक्रमित व्यक्ति के इस्तेमाल की चीजें इस्तेमाल न करें,ज्यादा भीड़ भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें।
ये भी पढ़ें:- Champawat News: चंपावत में जान हथेली पर रखकर उफनती नदी को पार करने को मजबूर ग्रामीण, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…