Unnao News: उन्नाव में गंगा का रौद्र रूप खतरे के निशान से 1 सेंटीमीटर दूर, कई मोहल्ले और गांव हुए जलमग्न….

India News(इंडिया न्यूज़), Unnao News: पहाड़ी इलाकों में हुई बारिश का कहर अब दिखने लगा है। बांधों से पानी छोड़े जाने के बाद उन्नाव में गंगा का जलस्तर लगातार तेजी से बढ़ता जा रहा है। उन्नाव में 4 तहसील क्षेत्रों के गंगा के तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की नींद उड़ी है। हालात ये हैं की बाढ़ की वजह से मोहल्ले में नाव चलानी पड़ रही है। वहीं गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से महज कुछ दूरी पर है, लिहाजा जिला प्रशासन भी लगातार गंगा के जलस्तर को लेकर मॉनिटरिंग कर रहा है ।

डीएम अपूर्वा दुबे ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में नजर रखने के निर्देश दिए हैं। डीएम अपूर्वा के मुताबिक बाढ़ राहत केंद्र, बाढ़ राहत चौकियां स्थापित हैं, लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। डीएम के मुताबिक 26 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं, राहत सामग्री लोगों तक पहुंचाई जा रही है।

गंगा का बढ़ा जलस्तर

उन्नाव की 4 तहसीलों के गंगा तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए आसमानी आफत आ गई है। पहाड़ी और मैदानी इलाकों में हुई बारिश के बाद बांधों से पानी छोड़े जाने के बाद गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है और जो खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है। जलप्रलय की स्थिति ये है की मोहल्लों में नाव चल रही है, लोगों को आने जाने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ रहा है, हांलाकी जिला प्रशासन के द्वारा लोगों को लाने ले जाने के लिए नाव की तैनाती की गई है। वहीं कई इलाकों में पानी भरने की वजह से बिजली की सप्लाई तक काट दी गई है।

आसमानी आफत से लोगों का बुरा हाल

बच्चों को स्कूल जाने में वहीं बड़ों को अपने निजी काम से कहीं भी आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं आपको बता दें की बांगरमऊ, सफीपुर, उन्नाव सदर और बीघापुर कटरी के कुछ क्षेत्रों में बाढ़ का पानी घुस गया है, जिसकी वजह वहां रहने वाले लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। उन्नाव सदर क्षेत्र के शुक्लागंज के गोताखोर, राजीव नगर खंती, अहमदनगर, मनोहर नगर, रहमत नगर,व गंगानगर के इलाकों में गंगाजी का पानी भर जाने से लोग छतों में रहने को मजबूर हैं। वही लगातार बढ़ रहे जलस्तर की वजह से आसपास के और भी क्षेत्र में पानी बढ़ने की संभावना है।

जिला प्रशासन ने लोगों से की अपील

जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर बाढ़ राहत केंद्र और बाढ़ नियंत्रण केंद्र में संपर्क कर सकते हैं। वहीं स्थानीय लोग बाढ़ की वजह से परेशान हैं। क्षेत्रीय निवासियों ने बताया की बाढ़ का पानी भर जाने की वजह से आम जनजीवन पूरी तरह प्रभावित है, कहीं आने जाने से लेकर रोजमर्रा की चीजों को लाने में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं डीएम अपूर्वा दुबे खुद भी लगातार बढ़ रहे जलस्तर की मॉनिटरिंग कर रही हैं।

वहीं डीएम अपूर्वा दुबे ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में अधिकारियों को नजर बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। डीएम अपूर्वा के मुताबिक बाढ़ राहत केंद्र, बाढ़ राहत चौकियां स्थापित हैं, लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। डीएम के मुताबिक 26 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं, राहत सामग्री लोगों तक पहुंचाई जा रही है, लोगों की हर संभव मदद की जाएगी।

also readː Lucknow News : ससुराल पहुंचे शराबी पूर्व विधायक का तांडव, पत्नी और ससुरालियों से की मारपीट, मुकदमा…

Indianews UP Team

Recent Posts

CM Yogi: शिक्षा की तरफ बड़ा कदम, यूनिफॉर्म के लिए सरकार की तरफ से मिलेंगे 1200

India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…

4 months ago

UP News: 12 किलोमीटर चलने के बाद ऑटो की सवारियों को दिखा अजगर! मची भगदड़

India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…

4 months ago

Allahabad High Court: HC ने खारिज की याचिका, फैसला कांग्रेस के सांसदों के पक्ष में

India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…

4 months ago

Bahraich News: भेड़ियों का आतंक! मासूम बच्चों की ले ली जान

India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…

4 months ago