Unnao
इंडिया न्यूज, उन्नाव (Uttar Pradesh) । उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में शनिवार तड़के भीषण हादसा हुआ। यहां कानपुर-लखनऊ हाइवे पर कोहरे के कारण डंपर में पीछे से दो ट्रक टकरा गए। इससे डंपर और दोनों ट्रकों में आग लग गई। इस हादसे में तीनों गाड़ियों के ड्राइवरों की मौत हुई है। यह हादसा जगदीशपुर गांव के सामने हुआ। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
डंपर कानपुर से लखनऊ जा रहा था
शनिवार सुबह करीब पांच बजे मौरंग लदा डंपर कानपुर से लखनऊ की ओर जा रहा था। अजगैन कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के सामने पीछे से चल रहे लकड़ी लगे ट्रक ने डंपर ने टक्कर मारी। तभी पीछे से एक और और ट्रक आकर उसी में भीड़ गया। एक साथ तीन ट्रकों की भिड़ंत से आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि तीनों के चालकों की जलने से मौत हो गई। घटना की सूचना पर अजगैन के साथ दही और सोहरामऊ थाना पुलिस के साथ उन्नाव से दमकल मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया।
मृतकों की नहीं हो सकी शिनाख्त
दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। चालकों का शरीर इतना जल गया था कि पहचान नहीं हो पाई। पुलिस शिनाख्त में लगी हुई है। सीओ हसनगंज ने भी घटनास्थल पर पहुंच जांच की। घटना के बाद हाईवे के दोनों ओर जाम लग गया, जो कि अभी तक सामान्य नहीं हो पाया है। हादसे में शार्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है। सीओ दीपक कुमार ने बताया कि चालकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है, जिसके प्रयास जारी हैं। हाईवे से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात सामान्य करने का प्रयास किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Irfan Solanki case: इरफ़ान सोलंकी ममले का हुआ खुलासा, विधायक ने बताया पूरा मामला
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…