Lucknow
इंडिया न्यूज, लखनऊ (Uttar Pradesh)। यूपी नगर निकाय चुनाव को लेकर आप के राज्यसभा सांसद और पार्टी के कद्दावर नेता संजय सिंह ने बड़ा बयान दिया है। आम आदमी पार्टी के नेता ने ट्वीट कर बताया कि नगर निकाय चुनाव में पिछड़ा वर्ग आरक्षण में भाजपा सरकार की ओर से की गई हेरा फेरी के विरुद्ध आम आदमी पार्टी पूरे उत्तर प्रदेश में आंदोलन करेगी।
संजय सिंह का ट्वीट
संजय सिंह ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा,”नगर निकाय चुनाव में पिछड़ा वर्ग आरक्षण में BJP सरकार द्वारा की गई हेरा फेरी के खिलाफ 2 जनवरी को आम आदमी पार्टी पूरे उत्तर प्रदेश में “आरक्षण बचाओ-लोकतंत्र बचाओ” आंदोलन करेगी। सभी जिलों में होगा आंदोलन।”
सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी आप
वहीं इससे पहले संजय सिंह यह एलान भी कर चुके हैं कि उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। पार्टी सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में जुट गई है। वहीं नगर निकाय चुनाव बिना ओबीसी आरक्षण के कराए जाने के फैसले पर भाजपा और अन्य राजनीतिक दलों के बीच जुबानी जंग जारी है।
यह भी पढ़ें: Sultanpur: 48 श्रद्धालुओं से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, 28 गंभीर रूप से घायल, जानें बाकियों का हाल