इंडिया न्यूज, लखनऊ:
UP Assembly Election 2022 यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए जैसे ही डेट की घोषणा हुई, उसके बाद आचार संहिता लागू हो गई। इसके बाद प्रशासनिक मशीनरी सक्रिय हो गई। सड़कों के किनारे लगे प्रचार के लिए लगाई गई होर्डिंग और पोस्टर को हटाने का काम शुरू हो गया।
UP Assembly Election 2022 डीएम ने सभी मजिस्ट्रेट और एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि कही किसी तरह के राजनीतिक पार्टियों के प्रचार से संबंधित सामग्री नजर नहीं आए। अगर कोई किसी के घर, परिसर या कार्यालय के बाहर जबरन पोस्टर या वाल पेर्टिंग करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक कोई भी पार्टी बिना अनुमति के किसी घर या परिसर पर झंडा नहीं लगाएंगे। इसके अलावा नगर निगम ने शनविार शाम को सभी राजनीतिक दलों की होडिंग और बैनर उतारने का काम शुरू कर दिया। नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि विधान सभा चुनाव की तिथियां घोषित होने के कारण आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गयी है।