होम / Azamgarh: विश्वनाथ पाल का बयान; ‘भारत जोड़ो यात्रा में नहीं शामिल होगी BSP, राहुल गांधी देश जोडेंगे, हम…’

Azamgarh: विश्वनाथ पाल का बयान; ‘भारत जोड़ो यात्रा में नहीं शामिल होगी BSP, राहुल गांधी देश जोडेंगे, हम…’

• LAST UPDATED : December 28, 2022

Azamgarh

इंडिया न्यूज, लखनऊ (Uttar Pradesh)। बसपा के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल पदभार संभालने के बाद पहली बार आजमगढ़ पहुंचे। जिला मुख्यालय में बहुजन समाज पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष भव्य स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने संकेत दिया कि बहुजन समाज पार्टी कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल नहीं होगी। बता दें कि 3 जनवरी को कांग्रेस पूर्व अद्धयक्ष की भारत जोड़ो यात्रा उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगी।

भारत जोड़ो यात्रा में नहीं शामिल होगी बसपा
बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने कहा, ‘भारत जोड़ो यात्रा राहुल गांधी लेकर निकले हैं, वह देश जोड़े। हम पिछड़ों, दलितों अल्पसंख्यकों और न्याय पसंद सवर्ण समाज के लोगों को जोड़ने आए हैं।’

‘दो लोग ओबीसी आरक्षण डिसाइड करेंगे तो कोर्ट यही फैसला लेगा’
वहीं निकाय चुनाव बिना ओबीसी आरक्षण कराए जाने के इलहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के फैसले पर कहा, ‘जब सरकार में बैठे एक या दो लोग ओबीसी आरक्षण डिसाइड करेंगे तो कोर्ट यही फैसला लेगा।’ उन्होंने आगे कहा, ‘ओबीसी को आरक्षण लंबी लड़ाई के बाद मिला है। 1952 में काका कालेलकर की रिपोर्ट आने के बावजूद इसको लागू करते-करते 1990 में मान्यवर कांशी राम और बहन मायावती के अथक प्रयास से ओबीसी के लिए आरक्षण लागू हुआ। आज भी सरकार ओबीसी आरक्षण को लेकर भेदभाव कर रही है।’

मायावती होंगी देश की अगली प्रधानमंत्री 
विश्वनाथ पाल ने कहा, ‘आगामी नगर निकाय चुनाव में बहुजन समाज पार्टी बहुत मजबूती से लड़ेगी और 2024 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की अधिक से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करके कुमारी मायावती देश की प्रधानमंत्री बनेंगी।’ बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, ‘विधानसभा चुनाव में पिछड़ा और मुस्लिम समाज के साथ साजिश की गई है। मैं यहां यही संदेश देने आया हूं कि आप लोगों का हित बहुजन समाज पार्टी में ही सुरक्षित है।’

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox