India News (इंडिया न्यूज़), UP: यूपी में इस समय सभी पार्टियां लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी हैं। इस बीच चुनाव से पहले यूपी में समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। आपको बता दें कि तीन बार लोकसभा सांसद और एक बार राज्यसभा सांसद रहे सपा के महासचिव रवि वर्मा अब कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं। लोकसभा चुनाव से पहले सपा महासचिव रवि वर्मा का कांग्रेस में शामिल होना समाजवादी पार्टी के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकता है।
बता दें कि रवि वर्मा की पहचान कुर्मी नेताओं में होती है। लखीमपुर समेत कई जनपदों में रवि वर्मा का खासा प्रभाव है। रवि वर्मा सपा के संस्थापक सदस्य भी रहे हैं।
आपको बता दें कि सपा के महासचिव रवि वर्मा का पार्टी से मोहभंग हो गया है। वह जल्द ही कांग्रेस का दामन थामने वाले है। रवि वर्मा के कांग्रेस में शामिल होने से लखीमपुर खीरी ही नहीं बल्कि सीतापुर, बरेली, शाहजहांपुर, बाराबंकी जैसी कई लोकसभा सीटों पर भी गहरा असर पड़ने वाला है। कांग्रेस पार्टी रवि वर्मा के जरिए कुर्मी वोट बैंक को साधने की कोशिश करेगी। बताया जा रहा है, रवि वर्मा के कांग्रेस ज्वॉइन करते ही कई और नेता भी कांग्रेस की तरफ रुख कर सकते हैं।