UP Board Result: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UP Board) 10वीं और 12वीं बोर्ड के परिणाम (Exam Result) जल्द जारी होने के आसार है। दरअसल कॉपियों के मूल्यांकन का काम पूरा किया जा चुका है। 18 मार्च से चल रहे कॉपियों के मुल्यांकन के काम को रिकॉर्ड समय में पूरा किया गया है। वहीं अब रिजल्ट जारी करने की प्रक्रिया की जा रही है। देश के सबसे बड़ा बोर्ड अपने रिजल्ट जारी करने की तैयारी कर रहा है, छात्रों को अपने परिणाम का बेसब्री से इंतजार है।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में छात्रों के कॉपियों का मुल्यांकन किया जा चुका है। इसके लिए 18 मार्च से 1 अप्रैल का वक्त तय किया था। लेकिन इसको रिकॉर्ड समय में पूरा किया गया। 31 मार्च को मुल्यांकन का काम पूरा किया जा चुका है। कुल 3.14 करोड़ कॉपियों का मूल्यांकन रिकॉर्ड समय में किया गया। सारी कॉपियों का मुल्यांकन सीसीटीवी की निगरानी में की गई है। वहीं माना जा रहा है कि इस महीने के अंत तक छात्र अपने परिणाम देख पाएंगे।
बोर्ड का कहना है कि छात्रों को उनका परिणाम घर बैठे ही दिख जाएगा। इसके लिए छात्रों को भटकना नहीं पड़ेगा। दरअसल बोर्ड की वेबसाईट पर जाकर छात्र अपने परिणाम देख सकेंगे। इसके लिए छात्रों को अपना अनुक्रमांक डालना होगा। इसी के साथ मांगी गई जानकारी को भरकर छात्र रिजल्ट जान पाएंगे।
Also Read: Agra: एपीओ को धमकी देने वाले BJP विधायक पर मुकदमा दर्ज, खाल में भूसा भरने की कही थी बात