होम / UP: डिप्टी CM का रिश्तेदार बताकर की लाखों की ठगी, जानें क्या है पूरा मामला   

UP: डिप्टी CM का रिश्तेदार बताकर की लाखों की ठगी, जानें क्या है पूरा मामला   

• LAST UPDATED : November 10, 2023

India News (इंडिया न्यूज़),Fraud in the name of Keshav Prasad Maurya: यूपी के आगरा से ठगी का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। आरोपी मे खुद को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का रिश्तेदार बताकर ठगी की घटना को अंजाम दिया है। जिसकी शिकायत फरियादी ने हरीपर्वत थाने में की है। फरियादी की तहरीर के आधार पर पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।

सरकारी नौकरी के नाम पर ठगे लाखों

नगला परसौती सदर के रहने वाले फौरन सिंह ने बताया कि, उनका परिचय मोतिया की बगीची लंगड़े की चौकी निवासी विनोद कुशवाह से हुआ था। तब विनोद ने खुद को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का रिश्तेदार बताया था। तब विनोद ने पीडब्लूडी के बड़े अधिकारियों में तक अपनी पहुंच बताते हुए उनके पुत्र को नौकरी लगवाने की बात बोलकर साढ़े पांच लाख रुपये मांगे थे। सरकारी नौकरी की लालच में आकर युवक ने उसे सवा पांच लाख रुपये दे दिए। जिसके बाद आरोपी ने डिप्टी मुख्यमंत्री का रिश्तेदार बताते हुए युवक को उल्टा केस में फंसाने की धमकी देने लगा।

आरोपी ने धमकी देना किया शुरू

पीड़ित के अनुसार, उसने सितंबर 2022 में विनोद कुशवाह को 5 लाख 25 हजार रुपये की फीस दी। पैसे लेने के बाद, प्रतिवादी काम की तलाश के बहाने एक साल तक रुका रहा। जब उसने पैसे वापस मांगे तो उसने इंकार कर दिया। आरोपी ने धमकी देना शुरू कर दिया। सिंह ने तुरंत अधिकारियों के पास शिकायत दर्ज की और प्रतिवादी द्वारा पैसे स्वीकार करने का वीडियो साक्ष्य और उसे धमकी देने की एक ऑडियो रिकॉर्डिंग प्रदान की।

आरोपियों के खिलाफ की जा रही है कार्रवाई

जांच अधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपित विनोद कुशवाह द्वारा रुपये लेने के वीडियो सहित अन्य साक्ष्य दिए हैं। आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

ALSO READ: Dehradun: 32 मिनट में 20 करोड़ की लूट! धनतेरस पर ज्वेलर्स का निकला दिवाला 

लक्ष्मी माता को करना है प्रसन्न, तो शुक्रवार के दिन इस विधि से करें पूजा

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox