होम / UP: कल झांसी जाएंगे सीएम योगी, निकाय चुनाव से पहले देंगे 328 करोड़ की सौगात, ये है शेड्यूल

UP: कल झांसी जाएंगे सीएम योगी, निकाय चुनाव से पहले देंगे 328 करोड़ की सौगात, ये है शेड्यूल

• LAST UPDATED : November 23, 2022

UP

इंडिया न्यूज, झांसी (Uttar Pradesh) । नगर निकाय चुनाव के ऐलान होने के पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का झांसी में कल यानी गुरुवार को दौरा है। सुबह 10:50 बजे सीएम योगी झांसी के एल वी एम इंटर कॉलेज में पहुंचेंगे। जहां प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। यहां सीएम एक जनसभा को संबोधित करेंगे। 1 घंटे 40 मिनट तक सीएम झांसी में रहेंगे। इस दौरे में सी सीएम 328 करोड़ रूपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी की सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किये गए हैं। चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात रहेंगे। पुलिस लाइन में तकरीबन 11:50 बजे हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद सड़क मार्ग से इलाइट चौराहा जीवन शाह होते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ एलवीएम पहुंचेंगे। यहां तकरीबन आठ से 10,000 की क्षमता वाला बैठने का स्थान बनाया गया है। जहां पर जिले भर से प्रबुद्ध जनसभा में शामिल होंगे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगातार जिलाधिकारी रविंद्र कुमार और एसएसपी राजेश एस हर जगह अपनी निगाह बनाए हुए हैं। इन्ही सारी बातों को लेकर लगातार सभा स्थल का निरीक्षण किया जा रहा है, लगभग एक हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगे।

इन परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण
15 गांव में 246 करोड़ रूपए की लागत से सिचाई परियोजनाएं।
राजकीय आई टी आई रूद्र बलौरा बबीना मे 11.46 करोड़ रूपए की लागत से भवन निर्माण।
रानीपुर -लुहारगाव मार्ग पर 7.84 करोड़ रूपए की लागत से सुखनाई नदी सेतुः।
बरुवासागर से तिलेथा तक 4.26 करोड़ रूपए का मार्ग निर्माण।
खनन प्रिक्रिया पर प्रभावित 4 विद्यालयों मे 1करोड़ रूपए लागत से स्मार्ट क्लास रूम निर्माण।

इन परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
अमृत सरोवार योजना के तहत बिजोली तालाब पर 8.93 करोड़ रूपए से सुंदरीकारण।
विश्वविद्यालय पुलुस चौकी से जेल चौराहा तक एवं जीवनशाह तिराहे से बी के डी होते हुए ग्वालियर रोड अटल पथ तक 4.16 करोड़ रूपए से आइकॉनिक रोड योजना के तहत सुंदरीकारण।
फूटेरा बरुवासागर मे 63 लाख रूपए की लागत से खेल मैदान व मिनी इंडोर का निर्माण।
दूनारा मे 50 लाख रूपए से वारात घर निर्माण।

यह भी पढ़ें: अंजुमन इंतजामिया की याचिका पर अब इलाहाबाद हाईकोर्ट में 29 नवंबर को सुनवाई, पढ़िए पूरी अपडेट

यह भी पढ़ें: ‘मुझे मनोज सिन्हा को हराने की मिल रही सजा’, सांसद अफजाल अंसारी भाजपा पर जमकर बरसे

Connect Us Facebook | Twitter

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox