होम / UP: क्रिसमस पर्व पर सीएम योगी के दो टूक, कहा- सौहार्दपूर्ण हो क्रिसमस का आयोजन

UP: क्रिसमस पर्व पर सीएम योगी के दो टूक, कहा- सौहार्दपूर्ण हो क्रिसमस का आयोजन

• LAST UPDATED : December 24, 2022

UP

इंडिया न्यूज, लखनऊ (Uttar Pradesh)। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस, कानून व्यवस्था, विकास कार्यों को लेकर CM Helpline और I.G.R.S में आई शिकायतों के समाधान के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ आगामी पर्व क्रिसमस को लेकर भी चर्चा की और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

‘धर्मांतरण की घटनाएं न होने पाएं’
सीएम योगी ने बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रदेश में क्रिसमस का आयोजन सौहार्दपूर्ण माहौल में हो। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को ये सुनिशचित करने के लिए कहा कि धर्मांतरण की घटनाएं न हो पाएं। इसको लेकर अधिकारी अलर्ट मोड पर रहें। सीएम ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए अधिकारी सभी इंतजाम कर लें। यदि किसी तरह की कोई कमी मिलती है तो तुरंत सूचित करें। सरकार हर संभव मदद करने के लिए तैयार है।

यातायात व्यवस्था पर सीएम के दो टूक
सीएम योगी ने यातायात व्यवस्था पर भी अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन करने के लिए चालान स्थायी समाधान नहीं है। अधिकारी इसके लिए लोगों में जागरूकता बढ़ाएं। इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों से जनसमस्याओं के निस्तारण के मुद्दों को प्राथमिकता देने को कहा।

यह भी पढ़ें: NHM UP 2022: 17000 से अधिक खाली पदों पर भर्तियों के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

Connect Us Facebook | Twitter

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox