इंडिया न्यूज, लखनऊ: UP Co-Operative Bank : सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर ने बुधवार को कहा कि को- आपरेटिव बैंक की 100 नई शाखाएं खोलने की तैयारी है। वह अपने विभाग की सौ दिनों की उपलब्धियां गिना रहे थे और भावी योजनाओं के बारे में जानकारी दे रहे थे। प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (पैक्स) का कायाकल्प करना उनके एजेंडे में सबसे ऊपर है। जल्द डिजिटलीकरण योजना के तहत सभी 7,400 पैक्स कंप्यूटरीकृत किए जाएंगे। इसके लिए प्रति पैक्स 3.91 लाख रुपये खर्च किया जाएगा।
सहकारिता मंत्री ने बताया कि पैक्स को मल्टी सर्विस सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा। यहां कामन सर्विस सेंटर, कोल्ड स्टोरेज, पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी व प्रोसेसिंग यूनिट लगाकर न सिर्फ किसानों को बेहतर सुविधाएं दी जाएंगी बल्कि व्यवसाय को बेहतर ढंग से आगे बढ़ाया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः नुपुर की गर्दन काटने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, वायरल हुआ था सलमान चिश्ती का वीडियो