इंडिया न्यूज, सुलतानपुर: up crime : रायबरेली के पूरे कटघर चौहान गांव में जयमाल के दौरान कुछ युवकों ने फायरिंग कर दी। जिससे हडकंप मच गया। हालात यह रहे कि स्थानीय लोगों ने इनको दौड़ाया। जिसमें तीन भाग निकले और एक पकड़ा गया। पूरा बवाल हो गया और बारात बिना दुल्हन लिए वापस लौट गई।
वारदात रविवार की रात को हुई। उस रात हरिशंकर गौतम की बेटी की शादी थी। बरात पीपी कमैचा के ढाका गांव से आई थी। रात में दो बजे जयमाल का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान एक सफारी वाहन आकर रुका। उसमें सवार युवक उतरे और गाली-गलौज करते हुए स्टेज पर चढ़ गए। मौजूद लोगों ने उनको रोकने की कोशिश की तो एक युवक ने हवा में फायरिंग शुरू कर दी। इससे भगदड़ मच गई।
घटना से आक्रोशित लोगों ने युवकों को दौड़ा लिया। तीन तो भाग निकले जबकि वाहन चला रहा युवक पकड़ में आ गया। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम दीपक सिंह बताया जो प्रतापगढ़ के आसपुर देवसरा के सराय भिखारी का रहने वाला है।
यह भी पढ़ेंः बेंगलुरू में किसान नेता राकेश टिकैत से बदतमीजी, धक्कामुक्की कर फेंकी गई स्याही
यह भी पढ़ेंः यूपी विधान सभा बजट सत्र, नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने कहा, यह बजट नहीं बंटवारा है