इंडिया न्यूज, सीतापुर: up crime: विदेश में नौकरी के नाम पर तो कहीं मकान दिलाने के नाम पर ठगी हो रही है। ऐसा ही एक सीतापुर का मामला सामने आया है। जिसमें कुवैत में काम दिलाने के नाम पर युवक से 90 हजार रुपये की ठगी की गई। पासपोर्ट वापस करने के नाम पर भी रुपये मांगे गए। पीड़ित युवक ने सीओ बिसवां से गुहार लगाई है।
कमलापुर के रमपुरवा में रहने वाला मोहम्मद सईद पुत्र स्व. मोहम्मद अली जो कि पेशे से आटो इलेक्ट्रिशियन है। नौकरी करने के लिए कुवैत जाना चाह रहा था। इसके लिए वह कुत्तूपुर बिसवां के अफताब पुत्र हुजूर से मिला। आफताब ने बिसवां के कैथी टोला में कार्यालय बना रखा है। वह, युवकों को विदेश में काम दिलाने का काम करता है।
सईद का आरोप है कि आफताब ने उसे कुवैत भेजने के नाम पर तीन बार में 90 हजार रुपये लिए। कुवैत की जगह दुबई भेज दिया। जहां उसे काम नहीं मिला और वह वापस आ गया। वापस आते ही आफताब ने उसका पासपोर्ट ले लिया। कुवैत भेजने और पासपोर्ट वापस करने के नाम पर 60 हजार रुपये की व्यवस्था करने का दबाव बना रहा है। कोतवाली प्रभारी मनीष सिंह ने बताया कि अभी इस तरह की तहरीर नहीं मिली है। शिकायत मिली तो कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ेंः लखनऊ में सपा मुख्यालय के बाहर हटाया गया अतिक्रमण, चला बुलडोजर
यह भी पढ़ेंः अब बदल जाएगा ताजमहल का नाम, तेजो महालय करने की चल रही तैयारी
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…