होम / UP Crime: दिनदहाड़े चाकू की नोक पर लूट की कोशिश, बच्ची पर चाकू से किया हमला

UP Crime: दिनदहाड़े चाकू की नोक पर लूट की कोशिश, बच्ची पर चाकू से किया हमला

• LAST UPDATED : July 14, 2024

India News UP(इंडिया न्यूज),UP Crime: यूपी के बाराबंकी में दिनदहाड़े चाकू के नोक पर घर में घुसकर एक व्यक्ति के द्वारा लूटपाट करने का प्रयास किया गया। इस व्यक्ति ने अपने चेहरे को हेलमेट से ढक रखा था और घर की दीवार फांदकर घर में मौजूद गृह स्वामिनी और उसकी बेटी को चाकू की नोक पर घर में कैद करने का प्रयास किया।

व्यक्ति भागने में सफल

यही नहीं इस व्यक्ति ने महिला और बच्ची पर चाकू से हमला भी किया। बेटी की जान खतरे में देख मां ने हिम्मत दिखाई और बदमाश से भिड़ गई, महिला का यह रूप देखकर बदमाश को घर से भागना पड़ा। वही चीख पुकार सुनकर आसपास के पड़ोसी भी आ गए लेकिन तब तक वह व्यक्ति भागने में सफल हो गया। पड़ोसियों ने घटना की सूचना गृह स्वामी प्रदीप वर्मा को दी इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई।

मामले की जांच मे जुटी पुलिस

मौके पर पहुंचे पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज शुरू किया। कमाल की बात तो जा रही कि वह बदमाश इस घटना के बाद भी गृह स्वामी से माफी मांगने पहुंच जाता है। अब आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर यह मामला क्या है चलिए अब यह मामला हम आपको विस्तार से बताते हैं। दरअसल जनपद बाराबंकी की कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत शिवाजी पुरम में रहने वाले व्यापारी प्रदीप वर्मा के घर पर विगत कई वर्षों से कार्य करने वाले व्यक्ति प्रमोद वर्मा पर कई लाख रुपए का कर्ज था और इस कर्ज को चुकाने के लिए उसने यह साजिश रच डाली।

ALSO READ: UP Politics: सपा की सुमैय्या राणा ने की आजम खान की पत्नी से मुलाकात, बोली- भाजपा को लोगों को भ्रमित..

महिला के साहस की प्रशंसा कर रही पुलिस 

वही बदमाश ने भले हेलमेट पहन कर गृह स्वामिनी और उसकी बेटी पर हमला किया लेकिन गृह स्वामिनी निशा ने उस व्यक्ति के हावभाव से उसे पहचान लिया। जिसके बाद उसने अपने पति को इस बात की जानकारी दी। कमाल की बात तो यह रही कि जब उस व्यक्ति को लगा कि उसकी पोल खुलने वाली है तो वह फिर उसी घर में पहुंच कर गृह स्वामी से माफी मांगने लगा। पत्नी निशा ने बताया कि उक्त व्यक्ति घर पर लूट के इरादे से दाखिल हुआ था। पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने मामले को गंभीरता से लिया और स्वयं मौके पर जांच करने पहुंचे थे। मामले को लेकर अब पुलिस भी महिला के साहस की प्रशंसा कर रही है। एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

ALSO READ: बारिश का पानी पेड़-पौधों के लिए फायदेमंद या नुकसानदायक? जानिए

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox